जलगांव ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – शहर के लेवा समाज के एक साधारण परिवार की मयूरी वल्द मुकुंद खडके ने नीट परीक्षा में 720 अंकों में से 590 अंक हासिल किये. ऐसा मिथक है की नीट परीक्षा में डाक्टर, अभियंता यां शिक्षित परिवेश से आये बच्चे ही आगे बढ़ते हैं. किन्तु मयूरी के पिता जलगाव महानगर पालिका के जल वितरण विभाग में पम्प ओपरेटर कार्यरत हैं. मयूरी ने दसवीं कक्षा में ही डाक्टर बनने का निर्णय लिया था, जिसके लिए उसे शिक्षकों के साथ परिवार व कुछ सहेलियों का साथ मिला.मयूरी की माता जयश्री खडके ने भी दो साल तक मयूरी का साथ देते हुए किसी भी वैवाहिक, पारिवारिक कार्यक्रम में जाना टाला. मयूरी मुंबई से एम् बी बी एस करने को मानस रखती है.

