धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). अज्ञात बदमाशों ने एक मर्तबा फिर से साड़ी की दुकान को निशाना बनाया और बेशकीमती साड़ियों को चुरा कर ले गए जिस के कारण से साड़ी व्यापारी में दहशत का माहौल है । साड़ियों की दुकान में एक माह में तीसरी वारदात हैं । चोरों ने वाड़ीभोकर चौराहा स्थित साड़ी की दुकान से ताले तोड़कर लाखों रुपये की पैठणी और बनारसी साड़ियों को चुरा लिया है पुलिस ने मौके पर पहुँच कर डॉग स्कॉट द्वारा घटना स्थल मुआयना किया लेकिन हर बार की तरह पुलिस के हाथ कुछ विशेष नहीं लगा ।
देवपुर वाड़ीभोकर स्थित एक साड़ी की दुकान को नियमित दिनचर्या का काम निपटा कर मगन पाटील शुक्रवार की रात 8:30 बजे बंद कर के निवास पर चले गए शनिवार की सुबह साढे आठ से पौने नों बजे के बीच दुकान खोलने गए तो देखा दुकान के शटर और तालों को तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने साड़ी की दुकान में दाखिल हो कर विविध प्रकार की बेश कीमती पैठणी तथा बनारसी साड़ियां चुरा लिया । दुकानदार मगन पाटील ने बताया है कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान में से एक लाख अस्सी हजार रुपये की साड़ी चुरा कर ले गए हैं । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाला लेकिन शातिर अपराधी केमेरे को भी अंगूठा बता दिया है । देर शाम तक पश्चिम देवपुर पुलिस स्टेशन के कर्मी और
डॉग स्क्वायड फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम घटना स्थल का मुआयना और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेजों को खंगालने में लगी हुई थी।