मुंबई. बेलगाम के मराठा इंजीनियरिंग के 8 छात्रों की सिंधुदुर्ग के समुद्र में डूब कर मौत होने का समाचार है. यह दर्दनाक हादसा सिंधुदुर्ग जिले में स्थित वैरी बीच पर हुआ. पुलिस ने बताया कि ये छात्र बेलगाम स्थित मराठा इंजीनियरिंग कॉलेज के 60 छात्रों के समूह का हिस्सा थे जो पिकनिक मनाने आए थे.
शनिवार की सुबह 11 छात्र समुद्र में नहाने गए थे. इनमें से 8 छात्र डूब गए. डूबने वाले छात्रों में 6 लड़के और 2 लड़कियां हैं. इस हादसे में तीन छात्र खुशकिस्मत निकले, उन्हें डूबने से बचा लिया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.अचानक हुए इस हादसे से छात्र सकते में हैं. इस हादसे की आखिर क्या वजह रही अभी इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.