कहते है कि हमारा चेहरा, हमारा आईना होता है. पहले के जमाने में घर के बड़े-बुजुर्गों को काफी हद तक चेहरा पढ़ना आता था. लोग चेहरा देख कर समझ जाते थे, कि सामनेवाले व्यक्ति की फितरत क्या है. विवाह के लिए लड़की या लड़का देखने के लिए जाते समय हमारे घर के बुजुर्ग वर या वधु के अंगों का और चेहरे का सटिक निरीक्षण करते थे कि वह योग्य है, या नहीं. वैसे देखा जाए, तो आज भी कुछ लोग ऐसे है, जो सामनेवाले का चेहरा देख कर समझ जाते है कि सामनेवाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा है. लेकिन जैसे-जैसे समय बदलता गया और हम स्वयं को आधुनिक समझने लगे, वैसे-वैसे लोग चेहरा पढ़ने की कला या विधा से दूर होते गए. इसी कारण है कि आज अनेक लोग विश्वासघात का शिकार हो रहे हैं.
– चेहरा कभी झूठ नहीं बोलता
प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे की बनावट अलग-अलग होती है और इसके आधार पर संबंधित व्यक्ति के बारे में ढेरों जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं. यहां तक कि उसके स्वभाव, चरित्र और भविष्य के बारे में भी जाना जा सकता है. इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि यदि हम किसी के चेहरे को पढ़ लेने में सक्षम हो जाएं तो शायद हमें कभी कोई धोखा नहीं दे सकता. साथ ही हम अपने स्वभाव के अनुरूप व्यक्ति का चयन कर सकते हैं. यहां तक कि जब हम विवाह के समय वर-वधु का चयन करने जो है, जब हम व्यापार में सांझेदारी करते है, जब हम किसी को अपना मित्र बनाते है, जब हम किसी को उधार देते है, जब हम किसी से उधार लेते है, जब हमसे कोई मीठी-मीठी बातें कर अपना काम करवा लेता है ऐसी अनेक घटनाएं जो हमारे जीवन में नित्य घटित होती है, इस समय यदि हम सामने वाले का चेहरा पढ़ने की क्षमता रखते है, तो हमारे साथ धोका या विश्वासघात होने की संभावनाएं न के बराबर हो जाती है.
लेकिन विड़ंबना यह है कि आज के दौर में यह कला लगभग पूरी तरह से विलुप्त हो गई है. आज लोग सामनेवाले व्यक्ति पर आंख बंद कर विश्वास कर लेते है और धोका खा जाते है. कई बार हमारे साथ कठोर व्यवहार करनेवाले व्यक्ति को हम अपना दुश्मन समझ कर उसकी बातों को अनसुना कर देते है और पश्चाताप करते है, तो मीठा बोलनेवाले की बातों पर तुरंत विश्वास करके धोके का शिकार हो जाते है.
लेकिन आज के इस दौर में भी कुछ लोग ऐसे भी है, जो चेहरा पढ़ने की कला में न सिर्फ पारंगत है, बल्कि इन कुछ लोगों की वजह से लोगों का जीवन काफी आसान हो गया है और ये लोग इन लोगों की मदद से सफल जीवन जी रहे हैं. हम आज आपकी मुलाकात ऐसे व्यक्ति से कराने जा रहे हैं, जो न सिर्फ चेहरा पढ़ने में दैविक और परंपरागत रूप से पारंगत है, बल्कि हस्तकला, वास्तु शास्त्र, कुंडली आदि के संयोग से अपने यहां आनेवाले जातक को उनके भूतकाल-वर्तमान काल और भविष्य काल के बारे में सटिक बातें बता कर उनका मार्गदर्शन करते है. जातक को किया गया, यह मार्गदर्शन उनके जीवन में कई परिवर्तन लाता है. हम बात कर रहे हैं, विश्व विख्यात फेस रीडर व ज्योतिषी जगन्नाथ स्वामी की.
चेहरा पढ़ने या फेस रीडिंग के क्षेत्र में जगन्नाथ स्वामी की ख्याती देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. जगन्नाथ स्वामी को फेस रीडिंग की कला विरासत में मिली है. नवाब निजामुद्दिन के जमाने से ही जगन्नाथ स्वामी के पूर्वज इस कला में पारंगत थे. जगन्नाथ स्वामी अपने परिवार की 18वीं पीढ़ी की यह पवित्र परंपरा को आगे ले जा रहे हैं. जगन्नाथ स्वामी न सिर्फ फेस रीडिंग में पारंगत है, बल्कि हस्त रेखा, वास्तु शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, रत्न विज्ञान, अंक ज्योतिष आदि ज्योतिष से संबंधित सभी विधाओं में पारंगत है.
– वास्तुदोष भी बनता है बाधक
जगन्नाथ स्वामी बताते है कि आज के जीवन में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जिसके जीवन में कोई परेशानी न हो. लेकिन फेस रीडिंग के माध्यम से जब एक बार व्यक्ति की परेशानी का निदान हो जाता है, तब उन परेशानियों का हल ज्योतिष की विभिन्न विधाओं माध्यम से किया जाता है. जैसे कई बार वास्तुदोष के कारण व्यक्ति के जीवन में परेशानियां निर्माण हो जाती है. ऐसे में कई बार जातक की वास्तु में मामूली फेरबदल कर उसे उसकी परेशानी से निजात दिलाई जा सकती है. इसी प्रकार अंक शास्त्र के माध्यम से भी कई बार समस्याओं का निराकरण किया जाता है. इसके अंतर्गत कई बार जातक का नाम, हस्ताक्षर आदि में परिवर्तन किया जाता है. क्योंकि कई बार नाम और हस्ताक्षर का तरीका भी जातक की प्रगति में बाधक हो सकता है.
– बिना जन्म तिथि के भविष्य कथन
जगन्नाथ स्वामी बताते है कि अमूमन जब एक परेशान व्यक्ति किसी ज्योतिष के पास जाता है, तो एक ज्योतिष के लिए अपने जातक की जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान आवश्यक रूप से चाहिए होते है. लेकिन कोई भी व्यक्ति दांवे के साथ यह नहीं कह सकता कि उसका जन्म समय एकदम सटिक है. ऐसे में किसी ज्योतिष द्वारा उस जातक के बारे में बताया गया भविष्य फल और समस्या निराकरण के बताए गए उपाय भी गलत साबित हो सकते है. एक सवाल यह भी पैदा होता है कि यदि किसी व्यक्ति के पास उसकी जन्म तारीख ही न हो, या कोई व्यक्ति दिव्यांग हो, जिसमें उसके हाथ ही न हो, ऐसे में उस जातक का भविष्य विधान या उसकी परेशानियों का ज्योतिषीय हल कैसे निकाला जा सकता है.
– चेहरा बताता है भूत-वर्तमान-भविष्य
जगन्नाथ स्वामी बताते हैं कि हर व्यक्ति के पास उसका चेहरा होता है. व्यक्ति का चेहरा उस व्यक्ति के संपूर्ण जीवन यानी भूत-वर्तमान और भविष्य का आईना होता है. इसलिए फेस रीडिंग के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का भूत-वर्तमान और भविष्य जान कर उसका ज्योतिषीय मार्गदर्शन कर उसकी समस्याओं का निराकरण किया जा सकता है. व्यक्ति के चेहरे से उसका स्वभाव, उसका चरित्र और उसका भविष्य बताया जा सकता है. जगन्नाथ स्वामी बताते हैं कि उनके पास आए व्यक्ति को उन्हें यह बताने की आवश्यकता नहीं होती है कि वह उनके पास क्यों आया है. वह उसका चेहरा देख कर ही व्यक्ति जिस समस्या को लेकर उनके पास आया है, जान लेते है. समस्या साधारण हो, तो उसका मार्गदर्शन किया जाता है. लेकिन यदि समस्या गंभीर हो, तो जातक को रत्न आदि सुझाया जाता है. इसके साथ ही कई बार आवश्यकता हो, तो पूजा विधान, साधना करने के लिए कहा जाता है. जातक किसी भी योग्य पंडित से बताई गई पूजा विधि करा सकता है. इसके लिए उसे हमारे यहां ही पूजा विधि आदि करवाना अनिवार्य नहीं है.
– अपनी निराशा त्याग जाते है लोग
जगन्नाथ स्वामी बताते है कि उनके पास प्रति दिन सैकड़ों लोग आते है. लेकिन आज तक एक भी व्यक्ति उनके पास से निराश हो कर नहीं गया, बल्कि जो व्यक्ति एक बार उनके पास आया, उसकी सभी समस्याओं का निराकरण होने के कारण वह हर काम मेरे मार्गदर्शन से ही करता है.
– अपने साथी के बारे में जान सकते है
जगन्नाथ स्वामी बताते है कि जब भी आप कोई काम करते है, उस काम में आपको सफलता मिलेगी या नहीं, यदि आप कोई व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आपको कौनसा व्यवसाय करना चाहिए, यदि आप नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको कहां और कब नौकरी मिलेगी, आपके जीवन में धन योग, विवाह योग है या नहीं, यदि आप अपना जीवन साथी चुन रहे हैं, तो उसकी तस्वीर से यह पता लगाया जा सकता है कि वह जीवन साथी आपके लिए योग्य है या नहीं, यदि आप व्यापार में साझेदारी कर रहे हैं, तो आपके साझेदार की तस्वीर से यह बताया जा सकता है कि आपका साझेदार आपके साथ ईमानदार होगा या नहीं. यानी मनुष्य के जीवन में घट चुकी और भविष्य में घटनेवाली सभी घटनाओं के बारे मे मनुष्य चेहरा देख कर सटिक बताया जा सकता है.
यहां हम बताना चाहेंगे कि यह एक ऐसी विधा है कि एक शब्द आपका जीवन बदल सकता है, एक रंग आपके जीवन को रंगीन बना सकता है और एक नंबर आपके जीवन को नई दिशा दे सकता है. जगन्नाथ स्वामी के पास रोज ही सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं, जब वे उनके पास से जाते है, तो उनका मन पूरी तरह से शांत होता है, क्योंकि जगन्नाथ स्वामी अपने पास आए सभी लोगों का आत्मियता से निराकरण करते हैं.