नई दिल्ली. जिन्दगी काफी खूबसूरत होती है. हमारी पूरी जिन्दगी में घटनेवाली घटनाएं हमारी जिन्दगी में कई रंग घोल देती है. लेकिन कुछ लोगों की जिन्दगी कुछ ऐसे बदल जाती है, जिसे खूबसूरत कहा जाए या बदसूरत कहा जाए, कहा नहीं जा सकता. कई बार कुछ लोग बचपन में ही ऐसी दुर्लभ बीमारियों का शिकार हो जाते है कि उनकी पूरी जिन्दगी ही बदल जाती है. ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली टैम डोवर ने हाल ही में सोशल साइट्स पर अपनी पांच साल की बेटी के साथ हो रही प्रॉब्लम शेयर की है. टैम की बेटी एमिली डोवर वैसे तो सिर्फ पांच साल की है, लेकिन उसका शरीर पूरी तरह से विकसित हो गया है, जैसे किसी जवान लड़की का होता है. उसके हारमोंस प्रेग्नेंट महिला की तरह है.
– 4 साल की उम्र में ही शुरू हो गए थे पीरियड्स
एमिली जब मात्र दो साल की थी, तभी उसके ब्रेस्ट बड़ी लड़कियों जैसे विकसित हो गए थे. साथ ही चार साल की उम्र में ही एमिली के पीरियड्स भी शुरू हो गए थे. उसकी बॉडी से बड़ों की तरह पसीने की स्मेल आती है. टैम बताती हैं कि आम बच्चियों की तरह एमिली कभी नहीं रह पाई. उसकी बॉडी की ग्रोथ और बदलावों के कारण वो हमेशा सब से अलग ही रहती है. सबसे बुरी बात तो ये है कि एमिली को पता भी नहीं है कि उसकी बॉडी में जो बदलाव हैं, वो क्यों हैं? टैम ने बताया कि अब जब वो मात्र पांच साल की है, उसका मेनोपॉज भी शुरू हो गया है. टैम ने बताया कि जब सबसे पहली बार एमिली के पीरियड्स शुरू हुए थे, तब वो दौड़कर उनके पास आई थी और उन्हें कहा था कि उसके पॉटी में खून आ रहा है. अब मेनोपॉज आने के साथ एमिली की बॉडी में भी बुजुर्ग महिलाओं जैसे बदलाव आ रहे हैं.
– एडिसन नामक बीमारी के कारण हो रहा है ऐसा
एमिली का जब जन्म हुआ था, तब वो बिल्कुल नॉर्मल थी. लेकिन मात्र 4 महीने में उसकी बॉडी एक साल की बच्ची जैसी हो गई. इसके बाद दो साल में उसके ब्रेस्ट डेवलप हो गए. जब टैम एमिली को डॉक्टर्स के पास लेकर गई, तो एक साल तक चले टेस्ट्स के बाद पता चला कि वो एडिसन नाम की बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी में बॉडी के हारमोंस उम्र से ज्यादा जल्दी ही चेंज होने लगते हैं. एमिली के बॉडी हारमोंस प्रेग्नेंट महिला के जैसे हैं.
– इलाज के फंड जमा कर रहे हैं पेरेंट्स
एमिली के इलाज के लिए काफी पैसे चाहिए. जन्म के बाद से लगातार उसके इलाज पर पैसे खर्च करते हुए अब टैम की फाइनेंशियल हालत खराब हो चुकी है. इसलिए कुछ हफ्ते पहले एमिली के पेरेंट्स ने एक फंड पेज बनाया है. ताकि उसके इलाज के लिए पैसे इकठ्ठा हो सके.