श्रीनगर. सेना इन दिनों आतंकवादियों को उनके असली मिशन में पूरी शिद्दत के साथ सहयोग कर रही है और उनके जीवन के लक्ष्य जन्नत तक उन्हें पहुंचाने में जुटी है. जम्मू कश्मीर के बारामूला व हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए. इस कार्रवाई में एक आतंकी को पकड़ने में सुरक्षाबलो को कामयाबी मिली है. हंदवाड़ा में तीन आतंकी मारे गए हैं, जबकि बारामूला में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. बारामूला से एक घायल आतंकी गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई.
– इंटरनेट सेवा निलंबित
सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद जम्मू कश्मीर के सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर के बारामूला के बोमई में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच देर रात हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं, जबकि एक आतंकी घायल हुआ है. घायल आतंकी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. पूरे क्षेत्र में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है.
– हंदवाड़ा में मारे तीनों आतंकी पाकिस्तानी
जम्मू और कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा है कि हंदवाड़ा में जम्मू कश्मीर पुलिस, आरआर, सीआरपीएफ की टीम ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं. डीजीपी ने कहा कि पूरी रात बारिश हो रही थी और हमारे जवान कड़कड़ाती ठंड में आतंकियों से लोहा ले रहे थे.
– गत सप्ताह भी हुई थी मुठभेड़
पिछले सप्ताह भी दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें से दो पाकिस्तानी नागरिक थे. पुलिस ने बताया था कि ये आतंकवादी इस वर्ष जुलाई में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में शामिल थे. मुठभेड़ के दौरान फरार हुए एक अन्य आतंकवादी को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया था.
– सेना के काफिले पर हुआ था हमला
श्रीनगर जा रहे सेना के काफिले पर जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड में आतंकवादियों ने हमला किया था और जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. हमले में एक सैनिक शहीद हुआ था जबकि दूसरा घायल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी थी और आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया था.