नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). गत दिनों जब पाकिस्तान ने भारतीय नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को जासूसी के झूठे आरोप में मौत की सजा सुनाई थी, उस समय देश में संसद का सत्र चल रहा था. जाधव के फांसी की खबर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि, ‘जाधव भारत का बेटा है और सरकार उन्हें बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएगी.’ इसके बाद आज गुरुवार को जब अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने अपना फैसला सुनाया है, उसके बाद फिर विदेश मंत्री ने अपना वादा दोहराया कि ‘भारत जाधव को बचाने के लिए कुछ भी करेगा.’
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले की सराहना की और कहा कि भारत जाधव को बचाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा. आईसीजे ने गुरुवार को मामले पर फैसले सुनाते हुए पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा कथित जासूसी के मामले में भारतीय नागरिक जाधव के खिलाफ सुनाई गई मौत की सजा पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगा दी है.
– सुषमा स्वराज ने फैसले का स्वागत किया
आईसीजे का फैसला आने के बाद सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मैं देश को आश्वस्त करना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.’ सुषमा ने ट्वीट किया, ‘आईसीजे का आदेश जाधव के परिवार वालों और भारतीय नागरिकों के लिए राहत की तरह आया है.’ उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘हम आईसीजे के समक्ष भारत का पक्ष प्रभावी तरीके से रखने के लिए हरीश साल्वे के आभारी हैं.’
उन्होंने अपने मंत्रालय के अधिकारियों की भी इस मामले में अथक प्रयास करने और कठिन परिश्रम के लिए सराहना की. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यह प्रतिक्रिया उस समय आई है जब अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत से जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों के आरोप में मौत की सजा पाये भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी.