धुलिया में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ ।
पुलिस अधिकारी के घर ही चुना लगाया चोरों ने ।
घटना स्थल से चंद मिनट की दुरी पर है शहर पुलिस स्टेशन ।
धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). बस स्टैंड बना चोरों का अड्डा शनिवार दोपहर के समय मुख्य बस स्टैंड से दिन दहाड़े सुरत पुलिस अधिकारी की पत्नी के बैग से लाखों रुपये की आभूषणों की चोरी को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है ।
सूरत से अमलनेर विवाह में शामिल होने गुजरात के सूरत शहर से एक पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी शहर के मुख्य बस स्टैंड से बस में सवार होने निकले इस दौरान बस में सवार होने के लिए लंबी कतार में खड़े होकर बस में चढ़ते समय भीड़ का फायदा उठाकर शातिर बदमाशों ने जय श्री विनेश पाटील के बैग की चैन खोलकर कानों कान किसी को खबर भी नहीं लगी और उसके अंदर रखे विविध प्रकार के सत्तरह तोले के करीब पांच लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण के ज्वेलर्स के अलावा नक़दी रकम पर हाथ साफ कर दिया । सीट पर बैठने के बाद बैग खुला हुआ दिखाई देने पर संदेह हुआ जांच में सोने के जेवरात और नकदी रकम चोरी किए जाने का मामला उजागर हुआ । सीएसपी सचिन हिरे को पीड़ित महिला रो रो कर उसके पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए मामले की जानकारी दे रही थी । सीएसपी हिरे ने शहर पुलिस स्टेशन में पहुँच कर कर्मियों को जांच के आदेश दिए देर शाम तक पुलिस अधिकारी विनेश पाटील की शिकायत पर मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया आरंभ थी ।
बस स्टैंड से मात्र पांच मिनट की दूरी पर शहर स्टेशन है । बस स्टैंड पर बस में सवार होने वाले 1 दर्जन से भी अधिक व्यक्तियों के बैग में सेंधमारी लगा कर अभी तक लाखों रुपए के आभूषण तथा नक़दी की चोरी हुई लेकिन पुलिस आज तक एक भी मामले को उजागर नही कर सकी है जिस के कारण से धूलिया का बस स्टैंड है कि चोरों का अड्डा है इस प्रकार की जनमानस में चर्चा बनी हुई है ।अज्ञात बदमाशों ने पुलिस अधिकारी को भी बख्शा नही जिस से साबित होता है कि शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है ।