अकोला (अवेस सिद्दीकी) दुर्लभ प्रजाती के सांप सेंड बुआ के अकोला के तस्करो को रंगे हात पकडने मे पुलीस ने कामयाबी हसील की है,सुत्रो द्वारा प्राप्त मालूमात के अनुसार मुंबई के वाईल्ड लाईफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो ने इस तस्करी के बारे में अमरावती वनाधिकारी हेमंतकुमार मीणा को मिली थी। जिससे उन्होंने अमरावती ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अमिनाश कुमार को बताया कि अकोट फैल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले पूरपीडि़त कालोनी के ३६ वर्षीय अब्दुल हनीफ अब्दुल हबीब, ४७ वर्षीय गौहर शाह कादर शाह, ५९ वर्षीय अफजल हुसैन अली नियाज अली तथा अकोट के टाकली निवासी तस्लीम शाह लुकमान शाह दुर्लभ सांपों की तस्करी में शामिल है। इस जानकारी के आधार पर उन्होंने दो पुलिस कर्मचारियों को फर्जी ग्राहक बनाकर सम्बन्धितों के पास भेजा। शनिवार को दोपहर के समय दुर्लभ प्रजाति के सेंड बुआ सांप की खरीद फरोख्त का मामला तय हुआ। चोहट्टा के पास एक ढाबे के पास आरोपी सांप लेकर पहुंचते ही जाल बिछाकर बैठे दल ने उपरोक्त चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर हवा के झोंके की तरह अमरावती की ओर रवाना हो गए। पुलिस तथा वनविभाग की यह कार्रवाई साऊथ के फिल्मी अंदाज को शर्मसार करने वाले अंदाज में अंजाम दी गई थी। वहां मौजूद लोगों की समझ में नहीं आ रहा था कि वहा पर कौन सी व किसकी कार्रवाई चल रही है। दल द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अमरावती एलसीबी ने सांप समेत वनअधिकारी वनअधिकारी विशाल माली तथा उनके दल को सौंप दिया था।
वनअधिकारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दर्यापुर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया। रविवार को आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपियों को १४ फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए।