धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – शहर में गुंडागर्दी चोरी की घटना दिन ब दिन बढ़तीही जा रही है। हौसला बुलंद बदमाशों ने मंगलवार की रात दस बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों को पुलिस का भी खौफ नहीं है। आज़ाद नगर पुलिस स्टेशन के सीमा क्षेत्र में एक महिला के मकान में घुसपैठ कर हजारों रुपए की चोरी की घटना उजागर हुई है। जिसमें अज्ञात बदमाशों ने सोने के नैकलेस के अलावा नकदी पर भी हाथ साफ किया है। पिड़तीता ने आजाद नगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिवाजी नगर नंदी रोड़ स्थित निवासी परवीन शेख रफ़ीक धोबी ने पुलिस को बताया कि उनके निवास स्थान के किचन में रखी अलमारी में रखे दस ग्राम सोने के नैकलेस तथा नकदी रूपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात १० बजे के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देकर फऱार हो गया। जिस में 23 हजार रुपए की चोरी होने की शिकायत परवीन शेख रफ़ीक धोबी ने दर्ज कराई है। मामले की अगली जांच पड़ताल पुलिस उपनिरिक्षक जे.यू.नागलोत कर रहे हैं।