नई दिल्ही(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):पिछले दिनों पंजाब के पठानकोट में वर्दियों से भरा एक लावारिस बैग मिला था, जिसके बाद पूरे इलाके में अर्लट कर दिया गया था. इस मामले में पिछले दिनों असम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया था.
खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह अलर्ट जारी किया है कि जम्मू कश्मीर और पंजाब में आतंकी हमला हो सकता है. अलर्ट में यह भी कहा है कि इस बार आतंकी सेना के कैंपों को अपना निशाना बना सकते हैं.
आशंका है कि इन हमलों को लश्कर के आतंकी अंजाम दे सकते हैं. एजेंसी को मिली खबर के मुताबिक लश्कर आतंकी हंजिया अनान भारत में है.