जम्मू – कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सोमवार सुबह सेना ने आतंकियों के घुसपैठ का प्रयास विफल करते हुए मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौगाम सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर फिर आतंकियों ने घुसपैठ करने का प्रयास किया जिसे सेना के जवानों ने नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया। आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभी भी तलाशी अभियान जारी है। गौरतलब है कि 30 जुलाई को भी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर तैनात सैनिकों ने नौगाम सेक्टर में सीमा के उस पार से आतंकवादियों के एक ग्रुप को भारत की ओर आते हुए देखा। जवानों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन घुसपैठियों ने ऑटोमेटिक हथियारों से सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और दो सैनिक शहीद हो गए थे जबकि एक घायल हो गया था। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल, एक यूबीजीएल और अन्य हथियार बरामद हुए थे।