धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ):मोटर साइकिल और ट्रक की भिडंत मे दो व्यक्तियों की मौत हो गई है । ट्रक चालक के खिलाफ सोनगीर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम को सोनगीर पुलिस थाना क्षेत्र के देवभाना गांव के चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में घटना स्थल पर ही दों व्यक्तियो की दर्द नांक मौत हो गई है । बताया गया है कि देवभाने से धुलिया की ओर आ रही मोटरसाइकिल एम एज 18 ऐ जी 8265 मुंबई आगरा महामार्ग पर आने के लिए मुड़ी ही थी कि इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है । मौके पर पुलिस सहायक निरिक्षक ज्ञानेश्वर वारे ने पहुँच कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा यातयात सुचारू रूप जारी की सोनगीर पुलिस ने ट्रक क्रमाक जी जे 03 ए टीं 1002 चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे