धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):सोनगीर गाँव में सब्जी का ठेला लागने में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में दो व्यक्ति घायल होने की जानकारी मिली है. उपद्रव मचाने वाले नौ असामाजिक तत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है । जातीय हिंसा के कारण गाव में तनाव की स्थिति बनी हुई है । अभी तक पुलिस ने दोनों गुटों के बतीस लोगो के खिलाफ जाति हिंसा भड़काना और इरादतन हत्या दहशत फैलाने का मामला सोनगीर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है । इस दौरान असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर धावा बोलकर पथराव किया कांच फोड़ा और गांव में खड़े अल्पसंख्यक समुदाय के वाहनो को निशाना साधते हुए ट्रक कार आदि को क्षतिग्रस्त किया इस दौरान लाखों रूपेय की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान का अनुमान है । सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाँव में पुलिस ने पर्याप्त मात्रा में पुलिस सुरक्षा लगा रखी है ।
नौ आसामाजिक तत्व गिरफ़्तार,
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के सोनगीर गांव में शनिवार की देर शाम को दों समुदाय के व्यक्तियों में बस स्टैंड के पास बाजार में सब्जी की ठेला लगाने में आसिफ शेख शरीफ और बुधा भगवान माली के बीच जमीन का विवाद होने लगा देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया । दोनो समुदाय के असामाजिक तत्व की भीड़ उमड़ पड़ी और एक दूसरे पर पथराव करने लगी इस खूनी संघर्ष में बुधा भगवान पाटील और आसिफ शेख शरीफ घयाल हुए हैं । इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर पथराव शुरू किया तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने पुलिस ने आसामाजिक तत्वों के खिलाफ सरकारी काम में रुकावट पैदा करने का मामला दर्ज कराया है । सोनगीर पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर वारे हालात पर नजर बनाए हुए हैं ।

अभी तक 32 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
इन की हुई गिरफ्तारी
दीपक अशोक माली , हमीद खान फरीद खान , संतोष भगवान अहिरे , मोहसिन खान , निखिल राजेंद्र परदेसी ,शेरू अब्बास खान , बुधा भगवान माली , वसीम खान , मनोहर चुनिलाल धनगर ,प्रशांत प्रभाकर चौहान

इन पर हुआ मामला दर्ज
लाखो की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान
निखिल परदेसी , सुनील ऊर्फ़ भूरिया माली, संदीप धनगर गुजर , हेमंत ऊर्फ़ गुड्डया सोनार , अनिल ऊर्फ़ दादा माली , तामसरया पूरा नाम ज्ञात नही , महेश भाजी पाला वाला , बुधा मगन माली , श्रवण ड्राइवर , प्रशांत प्रभाकर चौहान , विजय जगन्नाथ कुंभार आदि कुल मिलाकर 32 असामाजिक तत्वों के खिलाफ ईपीसी की धारा 307 , 353 , 323 , 336 , 337 , 295 , 147 ,148 ,149 , 427 , ,504 ,507 अनुसार पुलिस नायक सदसिंग इंद्र सिंग चौहान की शिकायत पर सोनगीर पुलिस स्टेशन में दो समुदायों के बीच दंगा भड़काने का मामला दर्ज कराया गया है ।
