धुलिया (वाहिद ककर ):मध्यप्रदेश से ज़िले के सोनगीर कावटी ग्राम में देसी शराब का अवैध गैरकानूनी तरीके से भंडारण किया जाता है सड़क मार्ग से इस देसी शराब को पड़ोसी राज्य गुजरात भेजा जाता है । सूत्रों ने ने बताया है कि पलासनेर का दबंग शराब विक्रेता कमलेश जैसवाल का यह माल है जिस पर गुजरात के तापी जिले में शराब के अनेक अपराध दर्ज । शराब के अवैध रूप से परिवहन में सोनगीर पुलिस तीन लोगों को वाहन जीजे 05 बीटी6744 समेत हिरासत में लिया है । पुलिस ने राजू कालू लोहार गुलाब देवीदास शिंदे तथा कमलेश जायसवाल को देसी शराब बिना अनुमति के परिवहन के अपराध में गिरफ्तार किया है ।
सोनगीर थाना प्रभारी अधिकारी ज्ञानेश्वर वारे ने बताया है कि खुफिया तंत्र से उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के कावटी ग्राम से पड़ोसी राज्य गुजरात में एक टाटा एस वाहन भरकर देसी शराब की खेप जाने वाली है पुलिस ने महामार्ग पर घात लगा जीजे 05 बीटी 6744 का पीछा कर वाहन की तलाशी ली गई जिस में पुलिस ने मध्यप्रदेश निर्मित देसी शराब दो वाहन सहित बरामद किया है जिस का मूल्य पुलिस ने 5 लाख 30 हजार 9 सौ 67 रुपये बताया है .