मुंबई ( तेजसमाचार डेस्क ) –सोनाक्षी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी अपने बिंदास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने एक वीडियो को लेकर इन दिनों खासी चर्चाओं में है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह चिल्लाते हुए मदद मांगती हुई नजर आ रही है. ख़ास बात यह है कि इस वीडियो में कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं. सोनाक्षी और कटरीना कैफ का यह वीडियो जिम में वर्कआउट के दौरान का है.
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है, जिसमें वह कटरीना के साथ एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान साथ में उनका ट्रेनर भी मौजूद है. वीडियो के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा- ‘वैधानिक चेतावनी. कटरीना के साथ वर्कआउट करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.’ इस वीडियो में सोनाक्षी ने कटरीना कैफ को टैग भी किया है.
https://www.instagram.com/p/Bk4lB2KnaB9/?taken-by=aslisona
वीडियो में सोनाक्षी का ट्रेनर उन्हें ठीक से एक्सरसाइज करने के लिए कहता हुआ नजर आ रहा है. पिछले दिनों कटरीना कैफ के जाह्नवी कपूर के साथ जिम में मस्ती करते हुए कुछ फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो गए थे.
विदित हो कि, सोनाक्षी सिन्हा, कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस इन दिनों सलमान खान के दबंग टूर के लिए लगातार ट्रेवल कर रही हैं. इस दौरान तीनों अभिनेत्रियों की बॉन्डिंग भी देखते ही बन रही है. तीनों लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टूर से जुड़े वीडियो और तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘कलंक’ की भी शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.