मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). लाऊडस्पीकर पर अजान को लेकर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम द्वारा उठाई गई आपत्ति के बाद यह मुद्दा काफी गरमा गया है. सोनू के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी किया था. अपने फतवे में कादिरी ने कहा था कि जो कोई भी सोनू निगम को गंजा करेगा, उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. सोनू निगम ने इस फतवे पर खुल्लम-खुल्ला करारा जवाब दिया है. सोनू निगम ने स्वयं ही अपना सिर मुंडवा लिया है और दबंगाई से कहा है कि अब मेरे खिलाफ फतवा जारी करनेवाला वह 10 लाख रुपए लेकर आए, जिसकी उसने घोषणा की थी.
इस पुरे ही मामले में सिंगर सोनू निगम के अजान पर किए विवादित ट्वीट के खिलाफ पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट सैयद शा कादिरी ने फतवा जारी कर कहा था कि, अगर सोनू निगम को जो गंजा करेगा और पुराने जूते की माला पहनाएगा उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
जिसके बाद सोनू निगम ने अपना सिर मुंडवा लिया है. साथ ही इस पुरे मामले में सोनू ने कहा है कि में किसी की भी धार्मिक भावना को नुकसान नहीं पहुचाना चाहता हूँ. मैंने सिर्फ और सिर्फ अजान के दौरान बजने वाले तेज लाउडस्पीकर के बारे में बयान दिया था. में किसी भी धर्म के विरुद्ध नहीं हूँ. सिर मुंडवाने से पहले सोनू ने भी अपने एक ट्वीट में कथा था कि, दोपहर 2 बजे अलीम मेरे घर आकर मेरा सिर गंजा करेगा. 10 लाख रुपये तैयार रखना मौलवी. साथ ही सैयद शा कादिरी ने कहा कि सोनू निगम राष्ट्रद्रोही है.
बता दें कि पहले तो सोनू ने ट्विटर के जरिए कहा कि 2 बजे प्रेस को भी न्यौता दिया है. 2 बजे सिंगर सोनू निगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बुधवार दोपहर 2 बजे आलिम आएगा और मेरा सिर मुंडेगा. अपने 10 लाख रुपये तैयार रखो मौलवी’. सोनू ने इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में प्रेस को भी इसके लिए निमंत्रण दे दिया था.
– सोनू निगम का करारा जवाब
- ‘Today at 2pm Aalim will come to my place, and shave my head. Keep your 10 lakhs ready Maulavi.’
- ‘And Press is welcome to participate at 2pm.’
ज्ञात हो कि सोनू के लाउडस्पीकर वाले ट्वीट के बाद अपनी सफाई देते हुए मांफी मांगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘और प्रिय सब लोग, जो मेरे ट्वीट्स को मुस्लिम विरोधी कह रहे हैं, मुझे एक वह जगह बताएं जहां मैंने कुछ भी गलत कहा है, मैं माफी मांगूंगा.’
दूसरे ट्वीट में सोनू ने लिखा, ‘जब मैं लाउडस्पीकरों के बारे में बात कर रहा हूं, तो मैंने मंदिर और गुरुद्वारों का उल्लेख भी किया था. क्या यह समझना मुश्किल है?’ इन ट्वीट्स को लेकर सोनू निगम के चर्चा में आने के बाद कई स्टार्स के रिएक्शन भी आए.
twitter से शुरू हुए इस विवाद में सोनू निगम के माखोल उड़ाते ट्विट के बाद फोलोअर समर्थन व विरोध में उतर आये. एक फोलोअर आबिद हुसेन ने कहा की क्यों इस्लाम का नाम बदनाम करने में लगे हो मौलवी ?
एक अन्य फोलोअर इंदौर के विशाल बागोरा ने ट्विट किया की अलीम साहब अगर फतवे से सब सही हो जाता है तो कश्मीर के पत्तरबाजो के लिए भी फतवे पड़े शायद कुछ जवानों की जान आप बचा सके और 10 लाख सेनिको को दे.
सोनू निगम की इस दिलेरी की सभी ओर मुक्त कंठ से प्रशंसा हो रही है. कुछ लोगों ने कहा है कि सोनू ने वहीं बात और सच्ची बात कही है, जो हर वह इंसान कहना चाहता है, जो मस्जिदों पर लगे लाऊडस्पीकर की आवाज से परेशान है. कुछ लोगों ने तो सोनू निगम की बात का विरोध करनेवालों को चुनौती दी है कि जब सड़कों पर नमाज होती है, वहां जा कर नमाज होने तक सिर्फ खड़ा रह कर दिखाए. दहशत क्या होती है, पता चल जाएगा. जो भी परिवर्तन हो रहा है, सोच बदल रही है, इंसान बंदल रहा है.
बरहाल सोनू निगम ने करार ज़बाब दे कर सोशल मीडिया पर अपनी पोपुलर्टी बढ़ा ली है. अब वह भी गायक अभिजित की श्रेणी में माने जा रहे हैं.