जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि):तहसिल जिनींग प्रेसिंग सोसायटी के आम चुनाव के नतीजो ने सहकार मे मंत्री महाजन और पूर्व सांसद इश्वर जैन के गठबंधन को करारा झटका दिया है . कुल 17 सिटो के लिये संपन्न चुनाव के नतीजे देरशाम 7 बजे घोषित किए गए . जिसमे संजय गरुड के नेतृत्व मे कांग्रेस – राष्ट्रवादी पुरस्कृत किसान पैनल को 10 सिटे मिली , वहि सिंचायी मंत्री गिरीश महाजन तथा पूर्व सांसद इश्वर जैन के परीवर्तन पैनल को महज 7 सिटे प्राप्त हुयी है . बाजार समीती और किसान संघ के चुनावो मे सफलता हासिल करने वाले महाजन – जैन के गठजोड वाले फ़ार्मूले को स्थानीय चुनावो मे अब तक हार का हि सामना करना पड़ रहा है . कुल 858 वोटर्स मे 725 और सोसायटी श्रेणी मे 66 प्रस्ताओ के जरीये वोट डाले गए . किसान पैनल के व्यक्तीगत श्रेणी मे भगवान पाटील 364 , नाना पाटील 352 , राघो पाटील 340 , सचिन पाटील 331 , शरद पाटील 334 , महिला आरक्षित श्रेणी मे लिलाबाइ पाटील 393 , ओबीसी योगेश पाटील 417 , धुमंतू श्रेणी शाम सावले 402 , अनू जाती किरण खैरनार 384 , आर्थिक पिछडा पूँडलिक पाटील 409 इस तरह तो वहि परीवर्तन पैनल मे व्यक्तीगत श्रेणी मे रविंद्र पाटील 310 , शिवाजी पाटील 310 . सोसायटी श्रेणी विकास महाजन 45 , आबाजी पाटील 46 , डा सुरेश पाटील 47 , परशुराम पाटील 40 , महिला – कल्पना पाटील 370 इस तरह वोट शेअर रहा . जित के बाद गरुड ने मिडीया से साक्षात्कार मे कहा की यदी भाजपा मे साहस है तो आगामी सभी चुनाव वह बैलेट पेपर पर लडे .
वोटिंग के लिये डीगंबर पाटील दिनभर बुथ पर डटे रहे जब की गरुड ने पंडाल मे डेरा डालकर मतदाताओ का हौसला बढाया . सहकार मे सिलसिलेवार हार का सामना कर रहि महाजन और जैन कि संगत से भाजपा पदाधिकारीयो मे चिंता का माहौल है .