दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में पृथ्वी से ही मिलता जुलता ‘एलएचएस1140बी’ ग्रह खोज निकाला है. यह ग्रह हमारे सौरमंडल से बाहर है. यह पृथ्वी की ही तरह पथरीला है, इसका मौसम न ज्यादा गरम और न ज्यादा ठंडा है. साथ ही इसका तापमान पानी की मौजूदगी के लिए सटीक है, जिस कारण इस ग्रह पर जीवन की संभावनाएं अब तक मिले ग्रहों में सबसे अधिक है.
डेविड कार्बोनेओ इस ग्रह के मिलने से उत्साहित हैं. उनका मानना है कि इन ग्रहों में जीवन की खोज करने की दिशा में यह बड़ी उपलब्धि है, अब ऐसा समय आ गया है, जब हमें आने वाले समय में और अधिक शक्तिशाली दूरबीन बनानी होगी. ताकि इस तरह के अध्ययन में सुविधा हो सके.
– एक साल में पांचवें ग्रह की खोज
पिछले एक साल के अंतराल में सौर मंडल के बाहर करीब पांच ऐसे ग्रह खोजे गए हैं जहां जीवन की संभावना हो सकती है. एलएचएस1140बी इन सब में पृथ्वी से सबसे अधिक मेल खाता है. यहां का वातावरण, इसकी सतह और इसका तारा इस ग्रह को रहने योग्य बनाता है.