जलगांव. मुद्रांक बिक्रेताओं ने विविध मांग के लिए राज्यव्यापी बेमुदत काम बंद आंदोलन शुरू किया हैं. जलगांव जिले सहित पाचोरा, जलगांव, जामनेर, धरणगांव एवं एरंडोल में बंद होने से नागरीक परेशान हुए हैं. तहसिल कार्यालय, सबरजिष्टर कार्यायल, प्रांत कार्यालय आदि जगह पर विविध कामों आनेपर स्टाम्प वेंडर बंद आंदोलन से किसी का भी काम नहीं होने से नागरीक खाली हाथ घर लौटे. सरकारी दप्तरों में खामोशी दिखाई दी. नोंद कार्यालय में एक भी दस्तनोंद नहीं हुई. तहसिल के सभी मुद्रांक बिक्रेता आंदोलन में शामिल होने से विद्यार्थी, किसान कर्जदार इनके भी काम ना होने से वहं परेशान दिखाई दिए. इसबारे में दुयम निबंधक एस.यु.राठोड ने वरिष्ठों को बताया हैं. आंदोलनस्थल पर विविध राजनीती, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, लोकप्रतिनिधींओं ने भेट दी. पाचोरा मुर्द्रांक बिक्रेता संगठन अध्यक्ष गोपीनाथ पाटील, सतीश जोशी, श्यामकांत सराफ, मिलिंद जोशी, असीमखान, रामदास पाटील, अशोक तांबोली, यशवंत दुसाने, अनिल बाविस्कर, सतीश वानखेडे, हमीद खान, अण्णा पाटील, रवींर्द्र पाटील, गणेश पाटील, सचिन दुसाने, शरद सोनार, योगेश संघवी, संदीप ब्राह्मणे, प्रताप राजपूत, देवीदास महाजन, सुनील शिंपी आदी मुद्रांक बिक्रेता बंद आंदोलन में शामिल हुए हैं.