धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस नाशिक के नर्सिंग पाठ्यक्रम के छात्रा की आत्माहत्या को कारणीभूत कुल गृरु के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर ज़िलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया इसके उपरांत उप ज़िलाधिकारी अंतुर्लीकर को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया
महामहिम राज्यपाल के नाम सौपे ज्ञापन में बताया गया है कि यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस के बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम में तालीम हासिल कर रहे स्मृतिशेष राजेन्द्र शिंदे ने सदोष कटनाई पूर्ण पाठ्यक्रम और परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर अन्याय करते हुए पचास में से सात से आठ छात्रा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हो रहे हैं । सदोष पाठ्यक्रम के कारण अनेक छात्रा नापास हो रहे जो की छात्रों पर अन्याय इसी के कारण तहसील निवासी छात्रा स्मृतिशेष ने आत्माहत्या की है । भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने अपनी 7 सूत्री मांगों में बताया कि बीएससी नर्सिंग कोर्स में अनावश्यक दर्जा ही पाठ्यक्रम को हटाकर उसके स्थान पर सुधारित पाठ्यक्रम लागू किया जाए । पुराने पैटर्न के अनुसार उत्तीर्ण मर्यादा रखी जाए । आरक्षित विद्यार्थियों को पर लंबित स्कॉलरशिप तुरंत उपलब्ध कराया जाएं बीएससी नर्सिंग छात्राओं को सरकारी नौकरी में शामिल किया जाए तथा ठेका भर्ती को निरस्त करने की मांग धुलिया ज़िला भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय वाघ ,मनोज वाघ विकास मोरे रोहित संजय गुरव भामरे अजय भिकन विनोद हाके विजय पवार मयूर गवली आदि ने की है

