धुलिया (वाहीद कक्कर). शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन नगर में अनेक स्थानों पर अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मोबाइल ऍप द्वारा स्वच्छता अभियान की शिकायतों के निराकरण करने के मामले में मनपा को राज्य में दूसरा स्थान हासिल हुआ है लेकिन शहर के अनेक स्थानों पर बेइंतिहा गंदगी के अंबार लगे हैं. इस प्रकार का आरोप मनपा विरोधी नेता प्रतिपक्ष नेता वैशाली भूपेंद्र लामगे ने किया है. उन्होंने ने प्रेस रिलीज कर बताया है कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए कई प्रयास कर लें, लेकिन शासन में जमे अधिकारी व कर्मचारीयों की अनदेखी इस योजना को विफल बनाने की तैयारी में लगे हैं। स्वच्छता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं और लोगों को इस ओर जागरूक किया जा रहा है लेकिन धुलिया महानगर पालिका प्रशासन द्वारा साक्री रोड मोगलाई आयकर भवन मोती नाला गवली बाड़ा मछली बाजार सिंधि कैंप विद्या वर्धनी कॉलेज आदि इलाकों में नालियों की सफाई नियमित रूप से नही की जाती है. नालियों से निकले कचरे को उठाया नही जाता है जिससे यह कचरा सड़कों पर फ़ैल रहा है. गंदगी का अंबार लगा हुआ है और मनपा कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में पसरी गंदगी से आसपास गंध से लोग परेशान हैं। जिससे मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने की पूरी संभावना है. स्वच्छता कराने को लेकर अनेक बार नागरिकों ने शिकायत की है लेकिन फिर भी अफसरों के कान पर जूं रेंगने का नाम नहीं ले रही है। मनपा विरोधी पक्ष नेता वैशाली भूपेंद्र लहामगे ने प्रशासन को तुरंत उपरोक्त सभी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने की मांग की और शहर के अन्य इलाके में स्वच्छता की समस्याओं का निराकरण किया नही जाता है तो मनपा विरोधी पक्ष नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय से संपर्क साधने का अवहावन लाहमगे पार्षद विश्वनाथ खरात प्रशांत श्रीखडे धीरज पाटील भूपेंद्र लहामगे आदि निरीक्षण करते समय उपस्थित थे.