नागपुर(तेज समाचार प्रतिनिधि): स्वच्छता के मामले में नागपुर को पहले 10 शहरों में लाने के लिए जनप्रतिनिधियों व जनता से सहयोग की अपील पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने की । उन्होंने मनपा का स्वच्छता एप डाउनलोड करने की अपील जनता से की। इसके लिए पार्षदों को सहयोग करने का भी आह्वान किया। उन्होंने पार्षदों को सलाह दी कि 100 मकानों से संपर्क कर एक मकान से दो लोगों से यह एप्प डाउनलोड करने के लिए अनुरोध चाहिए। स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को पालकमंत्री श्री बावनकुले ने मनपा के टाउनहाल में बैठक की। इस अवसर पर महापौर नंदा जिचकार, सत्ता पक्ष नेता संदीप जोशी, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, स्थायी समिति अध्यक्ष संदीप जाधव, मनपा में विपक्ष के नेता तानाजी वनवे, मनपा आयुक्त अश्विन मुदगल उपस्थित थे।
हर नागरिक करे यह एप डाउनलोड:
उन्होंने कहा कि स्वच्छता एप यह नई तकनीक है आैर शहर साफ रखने व जनता की समस्या दूर करने के लिए यह एप कारगर साबित होगा। कोई भी कचरे का फोटो निकालकर इस एप पर डाल सकता है। 12 घंटे में कार्रवाई की जाएगी। हर नागरिक ने यह एप डाउनलोड करना चाहिए आैर इसके लिए पार्षदों ने घर-घर जाकर इस काम में सहयोग करना चाहिए। इससे मनपा को अधिक अंक मिलेंगे। 12 घंटे में समस्या दूर करने पर 150 अंक मिलेंगे। इस एप पर अभी तक 1500 शिकायतें मिलीं, उसमें से 86 फीसदी शिकायतों को दूर किया गया है। देश की क्वालिटी कंट्रोल की टीम इसकी जांच करेगी। यह टीम झोपड़पट्टी, कालोनी, मार्केंट, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक शौचालयों का दौरा करेगी। लोगों को फोन कर 6 सवाल भी यह टीम पूछेगी। योग्य जवाब मिलने पर मनपा को अंक मिलेंगे। इसके लिए पार्षदों को संपर्क अभियान चलाने का भी आह्वान किया। आगामी 3 जनवरी से देश में स्वच्छता अभियान का सर्वेक्षण शुरू होगा। स्वच्छता के मामले में पहले 20 शहरों में नागपुर का 16वां स्थान है। पहले 10 शहरों में नागपुर को शामिल करने हेतु पार्षदों व जनता से सहयोग की अपील की गई है।