पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) गर्मियां शुरू होते ही स्वाइन फ्लू का कहर बढ गया है. मार्च माह में अब तक स्वाइन ने 14 लोगों की जान ले ली है. हाल ही में स्वाइन ने एक 57वर्षीय व्यक्ति को अपना शिकार बनाया. इससे स्वाइन से मरनेवालों की तादाद बढ़कर 19 हो गयी है.
– बढ़ रही तादाद
ज्ञात हो कि स्वाइन फ्लू की बीमारी दिन ब दिन कहर ढाती जा रही है. ठंड के मौसम में स्वाइन फ्लू ने अपने पांव फैलाना शुरू किया था. गर्मी का मौसम आ जाने के बाद तो इसने कहर ही कर दिया है. अकेले मार्च माह में स्वाइन ने 14 लोगों को अपना शिकार बनाया है. हाल ही में स्वाइन ने घोरपड़ी गांव इलाके एक 57 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली. इस व्यक्ति को 18मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसकी स्वाइन की जांच 19 को की गयी. जो 20 को पॉजिटिव आयी. 24 मार्च की दोपहर 12.55को उस व्यक्ति की मौत हो गयी. इसके साथ ही इस साल मरनेवालों की तादाद बढ़कर 19 हो गयी है. इसमें से 4 लोग मनपा सीमा के हैं, तो 15 लोग मनपा सीमा के बाहर के हैं.
– 9 लोग वेंटिलेटर पर
मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में 1 जनवरी से लेकर 24 मार्च तक 2 लाख हजार लोगों की स्वाइन फ्लू की जांच की गयी. उसमें से 2550 लोगों को टैमी फ्लू की दवा दी गयी. तो 109लोग स्वाइन से बाधित मिले हैं. उसमें से 9 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. 16 व्यक्तियों को वॉर्ड में रखा गया है.