पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) गर्मियां शुरू होते ही स्वाइन फ्लू के विषाणू फिर से शहर में एक्टिव हो गए हैं. स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से दो व्यक्तिओं की मौत हो गयी है. इसके साथ ही स्वाइन से मरनेवालों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. जबकि विगत साल स्वाइन फ्लू ने 10 लोगों को अपना शिकार बनाया था. इसमें से 4 लोग शहर के व शेष 6 लोग मनपा सीमा के बाहर के थे.
नगर जिले के ज्यादा रहिवासी
गर्मी का प्रमाण जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, उसी तरह से स्वाइन का शिकार बननेवाले लोगों की तादाद भी बढ़ती ही जा रही है. विगत हफ्ते से तो स्वाइन ने कहर ही मचा दिया है. हर दूसरे दिन स्वाइन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहा है. इसमें से ज्यादा तर लोग अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर तहसील इलाके के हैं. स्वाइन फ्लू ने अब तक 30 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अपना निशाना बनाया था. लेकिन इस बार स्वाइन ने उरली कांचन स्थित 11 माह के एक बच्चे की जान ले ली थी. उसके बाद अब स्वाइन ने महिलाओं को निशाना बनाया था. हाल ही में स्वाइन ने दो व्यक्तिओं को अपना शिकार बनाया. इसमें 48 साल का व्यक्ति पद्मावती इलाके का है, तो 3.3 वर्षीय बच्चा श्रीरामपुर तहसील का है. इन दो मौत के साथ इस साल स्वाइन से मरनेवालों की तादाद बढ़कर 15 हो गयी है.
एक ही परिजन के दो लोग हुए शिकार
स्वाइन फ्लू ने अब तक 30 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अपना निशाना बनाया था. बाद में स्वाइन ने उरली कांचन स्थित 11 माह के एक बच्चे की जान ले ली थी. उसके बाद अहमदनगर जिले के 1 साल की बच्ची का शिकार स्वाइन ने किया था. उसके ही दूसरे दिन इस बच्चे के भाई को यानी 3.3 साल के उस बच्ची के भाई की जान स्वाइन ने ली है. अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर तहसील का यह परिवार अपने रिलेटिव के पास निगडी में आए थे. गुरुवार को उनके 1 साल के बच्ची को शिकार स्वाइन ने किया था. उसके ही दूसरे दिन उसके 3.3 साल के भाई का शिकार स्वाइन ने किया है. इससे अब स्वाइन के गंभीरता को समझ लेना जरूरी बन गया है.
11 मरीज वेंटिलेटर पर
इस साल जनवरी से आज तक स्वाइन फ्लू से यह 15वीं मौत है. मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में 1 जनवरी से लेकर 15 मार्च तक 1 लाख 85 हजार लोगों की स्वाइन फ्लू की जांच की गयी. उसमें से 1650 लोगों को टैमी फ्लू की दवा दी गयी. तो 86 लोग स्वाइन से बाधित मिले हैं. उसमें से 11लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. 20 व्यक्तियों को वॉर्ड में रखा गया है.