अकोला(अवेस सिद्दिकी):पुलीस कल्याण सप्ताह के अंतर्गत जिला पुलीस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जारहा है इसी के चलते आज 5 जून को स्थानिय अकोट फाईल पुलीस थाने के पुलीस निरीक्षक आर जे भारसाकले के मार्गदर्शन मे पुलीस कर्मचारियो के स्वास्थ्य जांच शिबीर का आयोजन किया गया था जिसमे हड्डीयो के माहीर प्रसिद्ध डॉ अमोल रावनकर ने शरीर मे विभिन्न प्रकार के पैदा होने वाले रोगो उनके लक्षणो एवं उपचार के संदर्भ मे उचित मार्गदर्शन किया साथ ही पुलीस कर्मचारियो की व्यस्त जिंदगी मे किस प्रकार से अपने शरीर के लिए समय निकाले इस संदर्भ मे सलाह दी एवं आज के इस व्यस्त जीवन मे कर्मचारीयो के स्वास्थ्य जांच शिबीर आयोजन को जरुरी बताया ।
आयोजित शिबीर मे शहर पुलीस उपविभागीय अधिकारी ने अपने अध्यक्षीय समभाषण मे कहा की पुलीस कर्मचारी अपने कर्तव्य दक्षता की वजह से अपने शरीर की ओर उचीत ध्यान नही दे पाते जिस्की वजह से कइ पुलीस कर्मचारी विभिन्न प्रकार की बिमरियो मे लिप्त हो जाते है किंतु पुलीस के इस व्यस्त जीवन मे उसने अपने शरीर के व्यायाम के लिए कम से कम एक घंटा समय निकालना बहुत जरुरी है ताकी वे स्वास्थ्य रह सके आयोजित शिबीर मे युरीक ऍसिड जांच,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,हड्डीयो एवं जोडो की विभन्न जांच की गइ जिसमे करीब 40 पुलीस कर्मचारीयो ने सवस्थ्य शिबीर का लाभ उठाया आयोजित शिबीर मे अकोट फाईल पुलीस थाने मे कार्यरत कर्मचारीयो समवेत पिटीसी के विध्यार्थी बडे प्रमाण मे उपस्थित थे