नई दिल्ली. लगता है रेल मंत्री भारतवासियों को अपने ही देश में विदेशों की सैर करना का मन बना चुके है. सुरेश प्रभु ने जब से रेल मंत्रायल संभाला है, रेल के इतिहास में लगातार क्रांति हो रही है. इसी श्रृंखला में सुरेश प्रभु ने आंध्र प्रदेश में AC विस्टाडोम कोच वाली देश की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन विशाखापट्टनम से किरंदुल के बीच चलेगी. सफर के दौरान ट्रेन अराकू घाटी (हिल स्टेशन) से भी गुजरेगी. नए अल्ट्रा लग्जरी कोच ग्लास प्रूफ हैं. इनमें 360 डिग्री घूमने वाली सीटें, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और जीपीएस बेस्ड इनफोटेन्मेंट सिस्टम लगाया गया है. विंडो और छत के ज्यादातर हिस्से में कांच लगे होने से टूरिस्टों-पैसेंजर्स को 128 किलोमीटर लंबे सफर में नेचर का पैनोरमिक व्यू का लुत्फ मिलेगा. कांच की छत वाली स्विट्जरलैंड की ट्रेनों की तर्ज पर ये लग्जरी कोच डिजाइन किए गए हैं.
- रेलमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में लाइफ लाइन एक्सप्रेस की भी शुरुआत की. बीजेपी की नेशनल एक्जिक्यूटिव मीटिंग के चलते वो रविवार को भुवनेशवर में थे.
- लॉन्चिंग के बाद प्रभु ने कहा, ”टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए देश में पहली बार विस्टाडोम कोच की शुरुआत हुई है. यहां फिलहाल एक कोच लगाया है, कुछ दिन बाद दूसरा भी लगेगा. नॉर्थ-ईस्ट के कुछ ट्रेन रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में भी ये कोच लगाए जाएंगे.”
- आईआरसीटीसी के चेयरमैन एके मनोचा ने कहा था, ”प्रोजेक्ट का मकसद टूरिज्म को प्रमोट करना है. इससे घरेलू और विदेशी टूरिस्ट आकर्षित होंगे. टूरिस्टों की सहूलियतों को देखते हुए खास कोच डिजाइन कराए गए. ताकि सफर आरामदायक और दिलचस्प हो.”
- ”इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन (RDSO) और इंटिग्रल कोच फैक्टरी ने मिलकर इन्हें डिजाइन किया है. एरियल व्यू की फैसिलिटी वाली पूरी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला बाद में लिया होगा.”
- ”कांच की छत वाली ट्रेन स्विट्जरलैंड जैसे कुछ देशों में चलती हैं. उम्मीद है कि इससे लोगों को स्विट्जरलैंड की ट्रेनों में सफर करने जैसा एहसास होगा. भारत में भी रेल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा.”
- अल्ट्रा लग्जरी कोचों में 360 डिग्री पर घूमने वाली चेयर लगाई गई हैं, ताकि पैसेंजर्स को एरियल व्यू का लुत्फ मिल सके.
- कोच एसी और ग्लास प्रूफ हैं. एलईडी लाइट्स, मल्टी-टियर लगेज रैक और मॉडर्न इनफोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है.
- कोच की लागत 3.38 करोड़ रुपए है. इसमें 40 लोग बैठ सकते हैं. इन्हें चेन्नई की इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने बनाया.