धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):जि़ला आबकारी अधीक्षक मनोहर अंचुले के निर्देश पर आबकारी निरिक्षक कावले के नेतृत्व में शनिवार की सुबह मध्यप्रदेश से अवैध शराब का परिवहन करते हुए 33 लाख 84 हजार रुपए की शराब महाराष्ट्र की सीमा स्थित हड़ाखेड़ मे जब्त की गई।
जिला आबकारी विभाग अधीक्षक को विशेष सूचनामिली मिली कि, मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में ट्रक द्वाराअवैध मदिरा परिवहन की सूचना प्राप्त हुई जिस के आधार पर आबकारी विभाग ने नाके बंदी बनाकर मध्यप्रदेश सीमा पार करते हुए महाराष्ट् की सीमा में प्रवेश करने वाले ट्रक क्रमाक एमपी 09 एझ एफ़ 7787 को रोका जिसमें वहान चालक ने बताया कि ट्रक में मुर्गियों का खाद्य पदार्थ भरा हुआ है।
तथा उसका बिल दिखाया जिसमें आबकारी विभाग धुलिया के उडऩदस्ते के निरिक्षक एम एन कावले को संदेह हुआ और उन्होंने ट्रक में लदी हुई सामग्री ट्रक से उतरवाने के आदेश दिए जिस मे आबकारी विभाग के अधिकारियों को मुर्गियों खाद्य की बोरियों के निचे छुपा कर वाहन क्रमांक एमपी एझ एफ़ 7787 में से 1050 पेटी विदेशी मदिरा जिस में किंगफिशर बियर 500 एम एल की 21हजार 600 बोतल तथा मांउट बियर 500 एमएल की 3 तीन हजार 6 सौ बोतल जब्त की गई। जिस की बाजार की अनुमानित कीमत (वाहन की क़ीमत छोड़ कर) लगभग 33 लाख 84 हजार रुपए है।
वहान समेत आबकारी विभाग ने 53 लाख 84 हजार रुपए का मुद्देमाल आबकारी उडऩदस्ता धुलिया निरिक्षक एमएन कावले, निरिक्षक डीएम चकोर, वि ए पंवार, अनिल बीडकर, एल एम धनगर, जवान देवरे, सोनार, बोरसे, गोसावी, पाटील आदि ने बरामद किया है।