अकोला (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):सविल लाइन पुलिस थाने में उमेश अंबादास आंबटकर ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि वह रविवार की शाम जठारपेठ चौक पर स्थित बुलढाणा अर्बन बैंक के सामने सब्जी विक्रेता से भाजी पाला खरीद रहा था। इसी बीच वहां पहुंचे धनंजय बिल्लेवार, सोनू जाधव, शुभम गोलाइत, दिनेश कावले, अमोल दांदले, कुणाल देशमुख ईश्वर कनोजे, सागर गीते तथा आठवले ने आकर कहा कि तू हमारे विरोधी सतीश वानखडे से कोर्ट में क्या बातें कर रहा था जिस पर कहा कि कुछ नहीं ऐसी ही बातें चल रही थी। यह कहते हुए आरोपियों ने उसे अश्लील गालीगलौच करते हुए मारपीट आरंभ कर दी तथा उनके पास स्थित धारदार चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों के वार से बचने के लिए उन्होंने हाथ आगे किए थे जिससे उनके हाथ की तीन ऊंगलीया कट गई थी। इस शिकायत के आधार पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ धारा १४३, २९४, १४७, ३२३,३०७, १२० बी के तहत अपराध दर्ज किया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए है। इसी बीच पुलिस निरीक्षक अनवर शेख को गुप्त जानकारी मिली कि कुणाल प्रदीप देशमुख, आदेश प्रभाकर आठवले डा पंजाबराव देशमुख कृषि महाविद्यालय के पास आ रहे है। उक्त जानकारी के आधार पर उन्होंने सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील, आशिष इंगले कर्मचारियों के साथ जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।