पटना. बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से नितीश कुमार के इस्तीफे के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नितीश पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि भाजपा के बहकावे में आ कर नितीश ने इस्तीफा दिया है. यह सब पहले से सेट था. नितीश ने इस्तीफे का मन बना लिया था. इसके साथ ही उन्होंने नितीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि नितीश कुमार हत्या के आरोपी है. लालू ने कहा कि बिहार के बाढ़ में पंडारक थाने में नितीश पर 302 के तहत मर्डर और आर्म्स केस दर्ज है. लालू ने कहा कि मैं पूरे दस्तावेज के साथ ये आरोप लगा रहा हूं. लालू ने कहा कि भ्रष्टाचार से बड़ा हत्याचार है. जो नितीश ने किया है. फिर वह जवाब दे कि क्यों मुख्यमंत्री पद पर बने हुए थे. ये नितीश की कैसी ईमानदारी है. ये कौनसा जीरो टॉलरेंस हैं. भ्रष्टाचार से बड़ा हत्याचार है.
लालू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नितीश कुमार ने कभी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मुक्त भारत का नारा दिया था. अब पता नहीं क्या हो गया है?
उन्होंने कहा कि नितीश के इस्तीफे के बाद महागठबंधन समाप्त नहीं हो गया है. उन्होंने कहा कि नितीश से अगर सरकार नहीं चलती है, तो कोई बात नहीं, उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
लालू ने कहा कि नितीश से 40 मिनट बात हुई, उन्होंने कहा कि इस्तीफा नहीं दे. बस स्पष्टीकरण दे और जल्दी नहीं है. नितीश ने कहा था कि मीडिया के सामने स्पष्टीकरण दे दे. फिर वो आज मेरे पास आए मेरा आशीर्वाद लिया और कहा कि अब नहीं होगा. मैंने कहा था कि महागठबंधन के लिए अच्छा नहीं होगा. लेकिन वो नहीं माने.
उन्होंने नितीश से अपील की कि महागठबंधन में शामिल सभी दल के विधायकों को एक साथ बैठाएं और नए नेता का चुनाव करें और फिर से सरकार का गठन हो. आरजेडी नेता ने नितीश कुमार पर अपरोक्ष रूप से यह भी आरोप लगाया कि वह बीजेपी से मिले हुए हैं.