वॉशिंगटन (तेज समाचार डेस्क). अमेरिका एक ऐसा देश है, जहां गन रखना लोग अपनी शान समझते है. यहां तक कि लोग अपने बच्चों को भी गन से खेलना ही सिखाते है. लेकिन अमेरिका के लोग अब इस गन कल्चर के साइड इफेक्ट भी भुगत रहे हैं. इसी का परिणाम है कि अमेरिका के लोग अब खुल कर इस गन कल्चर के खिलाफ उतर आए है.
गत दिनों फ्लोरिडा के स्कूल में हुई फायरिंग में 17 बच्चों की मौत के बाद गन कंट्रोल की मांग को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन ऐतिहासिक मार्च में बदल गए. गन कल्चर के खिलाफ वॉशिंगटन में अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा मार्च निकला गया. इसमें 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. इससे पहले इससे ज्यादा लोग सिर्फ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की शपथ में ही जुटे थे. वॉशिंगटन के अलावा पूरे अमेरिका में 700 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन हुए. अमेरिका के अलावा ब्रिटेन के लंदन, जापान के टोक्यो, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, भारत में मुंबई समेत दुनिया के 100 शहरों में गन कंट्रोल की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए.
– डोलाल्ड ट्रम्प भी है गन कल्चर के खिलाफ
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जैक पार्किन्सन ने छात्रों की तारीफ करते हुए कहा, “हम उन सैकड़ों हिम्मतवाले अमेरिकियों की तारीफ करते हैं, जो अपनी अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल कर रहे हैं.” इसके साथ ही उन्होंने गन कंट्रोल के लिए उठाए गए राष्ट्रपति ट्रम्प के कदमों के बारे में भी बताया.
ट्रम्प गन कंट्रोल के मामले में कड़े कदम उठाने की बात कह चुके हैं. ट्रम्प बम्प स्टॉक (ऐसे उपकरण जिनसे रायफल मशीन गन की तरह गोलीबारी करती है) और स्कूलों की सिक्युरिटी बढ़ाने के लिए टीचरों और छात्रों को ट्रेनिंग देने की बात कह चुके हैं.
– सिलेब्रिटीज भी कर रहे समर्थन
शनिवार को मार्च के दौरान बड़ी मात्रा में लोग गन कल्चर के खिलाफ प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए. इसमें कुछ बड़े सिलेब्रिटीज ने भी छात्रों का साथ दिया. इनमें गायक आरियाना ग्रांड, माइली सायरस और लिन मिरांडा जैसी सिलेब्रिटीज ने अमेरिका की कैपिटोल बिल्डिंग के सामने स्टेज परफार्मेंस देकर छात्रों का हौसला बढ़ाया.
– जब ओबामा की आंखों में आ गए आंसू
3 साल पहले ऑरेगॉन के कॉलेज में नौ लोगों की हत्या के बाद उस वक्त के प्रेसिडेंट बराक ओबामा रो तक पड़े थे. अमेरिकी कांग्रेस के 70% सांसद हथियारों की समर्थक थे. लिहाजा ओबामा बेबस रहे. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीते महीने फ्लोरिडा स्कूल में शूटिंग से पीड़ित परिवारों से मुलाकात में कहा था- फायरिंग की घटनाओं से निपटने के लिए हर टीचर के हाथ में पिस्टल थमा देंगे.
– गन कल्चर के लिए आर्म लॉबी जिम्मेदार
अमेरिका में गन कल्चर की वजह अार्म लॉबी है, जो पॉलिसी प्रभावित करती है. गन इंडस्ट्री का हर साल 2.5 लाख करोड़ रु. का करोबार है. 2.65 लाख लोग जुड़े हैं. 51 साल में शूटिंग में 15 लाख जानें गईं. 2018 में स्कूलों में 20 बार फायरिंग हुई. 9/11 के बाद गोलीबारी की 400 से ज्यादा घटनाएं हुई. स्कूल ज्यादा िनशाना बने.