दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). टीम इंडिया के पूर्व डेशिन कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी उर्फ माही ने जब से टीम की कप्तानी छोड़ी है, तब से कुछ मीडिया और उनके आलोचकों ने उनके खिलाफ अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया है. लेकिन माही आज भी लोगों के चहेते बने हुए है. लोगों को उनसे प्यार है और उन पर विश्वास है कि माही जब तक क्रीज पर है, टीम की जीत की उम्मीदें बरकरार है.
भले ही धोनी आईपीएल-10 में कुछ ज्यादा करामात नहीं कर पाए हो, लेकिन गत शनिवार को धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जो फिनिशिंग पारी खेलकर पुणे को 6 विकेट से जीत दिलाई, उससे उनके आलोचकों के मूंह बंद हो गए है. धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी बाजुओं में अब भी वह ताकत है, कि वे मैच का रुख बदल सकते है.
इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने भी धोनी की काफी तारीफ की है. शाहरुख ने कहा है कि वे अगली बार आईपीएल के ऑक्शन में किसी भी हाल में धोनी को खरीदना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ‘यार मैं तो उसको अपना पजामा बेच के भी खरीद लूं, वो आए तो ऑक्शन में.’
बता दें कि धोनी की बेहतरीन पारी के बाद सोशल मीडिया पर भी धोनी की वाहवाही होने लगी. फैन्स धोनी के समर्थन में सोशल मीडिया पर आने लगे.