नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को बदलते मौसम में बीमारियों से बचने, एंटीबॉयटिक का अधिक इस्तेमाल न करने, डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां लेने, फर्जी ई-मेल के झांसे में न आने, वृक्षारोपण करने जैसी कई सलाह दी। देश वासियों से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकारी अस्पतालों में हर महीने गर्भवती महिलाओं के मुफ्त जांच की भी घोषणा की । रेडियाे पर प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम काे उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि उनका नाम आते ही मस्तिष्क में भावी भारत के सामर्थ्य का चित्र उभर आता है । इस संबंध में अंकित नाम के एक छात्र ने पूछा कि सरकार अब्दुल कलाम के सपनों को साकार करने के लिए क्या कर रही है? अंकित का सवाल सही है। इसके जबाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी की समस्याओं के समाधान के लिए टेक्नालजी, हमारी कठिनाइयों से मुक्ति के लिए सरलीकरण – उस पर हमारी नयी पीढ़ी जितना काम करेगी, उनका योगदान 21वीं सदी के आधुनिक भारत के लिए अहम होगा और वही अब्दुल कलाम जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रधान मंत्री ने अपनी साउथ आफ्रीका यात्रा के संस्मरण बताते हुए महात्मा गाँधी व नेल्सन मंडेला को भी याद किया । ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने अलीगढ़ छात्र-छात्राओं द्वारा किए गये रेलवे स्टेशन सौन्दर्यीकरण के बारे में भी बताया । जन-भागीदारी से बदलाव लाने वालों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने १५ अगस्त पर राष्ट्र संबोधन के लिए देश की जनता को अपने सुझाव भेजने का आनुरोध भी किया ।