पुणे. जब से मोबाइल के साथ हेडफोन का आगमन हुआ, तभी से हर स्तर पर यह हिदायत दी जाती है कि वाहन चलाते समय, सड़क पर चलते समय, रेल की पटरी पार करते समय हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लेकिन फिर भी कुछ लोग इस बात को कभी गंभीरता से नहीं लेते और अपने प्राण गवाते है. ऐसी ही एक घटना शनिवार की दोपहर आकुर्डी रेलवे स्टेशन के पास घटी, जिसमें ओमकार दशरथ ओडाफे (16, तलेगांव) एक विद्यार्थी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. ओमकार ने हाल ही में निगडी के पिंपरी-चिंचवड एज्युकेशन ट्रस्ट के तंत्रनिकेतन (पॉलिटेक्निक) महाविद्यालय में मैकेनिकल शाखा में प्रवेश लिया था. आज उसका कॉलेज में पहला ही दिन था. कॉलेज खत्म होने के बाद ओमकार कान में हेडफोन लगा कर आकुर्डी रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहां सीढ़ियों का इस्तेमाल न करते हुए वह पटरी पार कर रहा था. तभी पुणे की ओर जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में ओमकार आ गया और उसकी मौत हो गई. ओमकार के परिजनों को सूचित करने के बाद लाश को वाईसीएम अस्पताल भेज दिया है.