जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि) –शहर के जिला बैंक शाखा में लगभग ७२ लाख रुपये का गबन करने के मामले में बैंक की महिला कर्मचारी अपेक्षा विवेक पांडे को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। ठेविदारों का निवेश, शासन की श्रावण बाल, संजय गांधी योजना के लाभार्थी उनके खाते की रकम लगभग ७२ लाख रुपये जाली कागजात, हस्ताक्षर के आधार पर निकालने के मामले की महिला अपराधी अपेक्षा पांडे को ३ मई को गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच करते समय महिला अपराधी अपेक्षा पांडे फरार थी। गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिये उन्होने जिला न्यायालय एवं मुंबई उच्च न्यायालय की औरंगाबाद खंडपीठ में आवेदन दाखिल किया था। किन्तू न्यायालय ने उनकी जमानत खारीज करने के बाद से वह फरार थी। इस मामले में ३ मई को सुबह ११.४५ बजे स्थानिय अपराध शाखा जलगांव के पुलिस निरीक्षक ए.के.रत्नपारखी, बोदवड के पुलिस निरीक्षक सी.डी.बनगर, कर्मचारी जीवन पाटील, मसूद शेख, प्रवीण जगताप, महिला पुलिस चौहान, सोनवणे ने फरार महिला अपेक्षा पांडे को उकने निवासस्थान से हिरासत में लिया।