जलगांव. शहर के आधुनिक नाटयगृह का लोकार्पण १ जनवरी २०१८ को होगा, ऐसी घोषणा जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर ने पुरूषोत्तम करंडक आंतरमहाविद्यालयीन एकांकि का स्पर्धा उद्धाटन प्रसंगी किया। यहं स्पर्धा प्रतिष्ठा की हैं, इसलिए युवकों ने स्पर्धा में शामिल होना चाहिए, ऐसा आवाहन भी उन्होंने किया। महाराष्ट्र कलोपासक(पुणे) और केसीई सोसायटी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मूलजी जेठा महाविद्यालय के नाटयशास्त्र विभाग के द्वारा आयोजीत पुरूषोत्तम करंडक आंतर महाविद्यालयीन एकांकिका स्पर्धा शुरू हुई। भैयासाहब गंधे सभागृह में जिलधिकारी ने घंटानाद करके उद्घाटन किया। मंचपर अध्यक्षस्थानपर केसीई संस्था के सहसचिव किरण बेंडाले, प्रमुख अतिथी ज्येष्ठ पत्रकार मिलिंद कुलकर्णी, प्राचार्य डा.उदय कुलकर्णी, कलोपासक पुना के राजेंद्र नागरे, परिक्षक श्रीपाद देशपांडे, अजय धवने, गिरीष केमकर, संस्था के सभासद शशिकांत वडोदकर, चारूदत्त गोखले आदि उपस्थित थे। प्रस्तावना में प्राचार्य डा. उदय कुलकर्णी ने स्पर्धा के आयोजन की कलोपासक ने अवसर दियाख् इसलिए उनका आभार माना। तथा विद्यार्थियों ने शिस्तबद्ध तरीके से कला सादर करने का आवाहन किया। जिलाधिकारी निंबालकर ने विद्यार्थियों के अंदर कलागुणों को बाहर लाने का काम पुरूषोत्तम करंडक स्पर्धा कर रही हैं। महाविद्यालयीन जीवन में नाटय स्पर्धा में हिस्सा एवं प्रोत्साहन देने का काम करने की बात उन्होंने कहीं। सुत्रसंचालन एवं आभार प्रा. योगेश महाले ने माना। स्पर्धा आयोजन के लिए शशिकांत वडोदकर, नाटयशास्त्र विभाग के प्रमुख हेमंत पाटील, प्रा.जुगलकिशोर दुबे, प्रा.विश्वजित चौधरी, प्रा.कपील शिंगाणे, प्रा.प्रसाद देसाई, प्रा.स्वप्ना लिंबेकर, प्रा.योगेश महाले, डी.डी.झोपे, प्रा.विजय लोहार, प्रा.अविनाश काटे, राकेश वाणी आदि के अध्यक्षता में समिती परिक्षण ले रहे हैं।