पुणे (तेज समाचार डेस्क). हवाई मार्ग के साथ ही अब रेलमार्ग से भी सोने की तस्करी होने लगी है इसका प्रमाण मिला है हालिया पुणे रेलवे पुलिस द्वारा की गई एक कार्रवाई से, जिसमें एक करोड़ पांच लाख रुपए मूल्य व करीबन तीन किलो सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं रेलवे पुलिस वे इस मामले में उदयलाल गोवर्धन गुजर (35) और सागर जमनालाल जट्ट (19) को गिरफ्तार किया है उनके पास से इतने बड़े पैमाने पर सोना बरामद होने से समस्त पुणे में खलबली मच गई है
पुणे रेलवे पुलिस के घातपात विरोधी दस्ते को खबर मिली थी कि चेन्नई मेल से आ रहे दो यात्रियों के पास बड़े पैमाने पर तस्करी का सोना है इसके अनुसार पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया और चेन्नई मेल के आते ही दोनों आरोपियों को खोज निकाला तलाशी में उनके पास दो किलो 900 ग्राम सोने के जेवरात पाए गए इसके बारे में दोनों से पूछताछ की गई मगर उनसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका इसके चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूरा सोना जब्त कर लिया और इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दी गई इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है