दिल्ली में 23 अप्रैल को 272 वार्ड के वोट डाले जाएंगे
नई दिल्ली. दिल्ली में 23 अप्रैल को 272 वार्ड के लिए मतदान होगा. इस नगर पालिका चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को मैनिफेस्टो (संकल्प पत्र) जारी किया. इसमें गरीबों को दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के तहत 10 रुपए में थाली देने और दिल्ली को पॉल्यूशन फ्री बनाने जैसे वादे किए गए. पार्टी ने कहा कि हमारे नेताओं ने लोगों के बीच जाकर परेशानियों को जाना. मोदी के सपनों की दिल्ली बनाने पर फोकस किया है. बता दें कि दिल्ली के तीन नगर निगमों के 272 वार्ड में 23 अप्रैल को वोटिंग होगी. नतीजे 26 को आएंगे.
यह है भाजपा का मैनिफेस्टो
- स्टेट प्रेसिडेंट मनोज तिवारी ने कहा, जिस दिल्ली में 16 हजार की थाली की चर्चा हो. वहां हम 10 रुपए में गरीबों को खाना देंगे. दिल्ली को कूड़ा और प्रदूषण मुक्त करेंगे.
- हमारे पार्षदों के साथ हर महीने आरडब्ल्यूए की मीटिंग होगी. उनकी परेशानियां सुनेंगे और इसका लगातार अपडेट भी देंगे. सौर उर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा.
- दिल्ली को ढलाव मुक्त करने के लिए घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करेंगे. ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत कर जल भराव की परेशानी को दूर करने की कोशिश रहेगी.
- लैंडफिल साइट के मलबे को हाईवे बनाने में इस्तेमाल करेंगे. वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाकर कूड़े का भार कम करेंगे. पॉल्यूशन कम करने वाले खास तरह से पेड़ लगाएंगे.
- संकल्प पत्र के मुताबिक, कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे. यूनिक प्रॉपर्टी आईडी कार्ड जारी करेंगे, जिससे हाउस-प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना आसान होगा.
- बता दें कि आम आदमी पार्टी लगातार यह दावा कर रही है कि अगर एमसीडी में बीजेपी फिर जीतकर आई तो बिजली-पानी समेत कई चीजों से रेट बढ़ा देगी.
- लोगों के लिए परमानेंट हेल्थ कार्ड और प्राइमरी हॉस्पिटल में वर्जुअल कंसल्टेंसी मिलेगी. अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाएंगे. आयुष को मेन स्ट्रीम में शामिल करेंगे.
- सरकारी स्कूलों में बेहतर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स का हेल्थ इन्श्योरेंस, स्मार्ट क्लास रूम और अंग्रेजी-कंप्यूटर सिखाने पर जोर रहेगा. स्कूलों में वाटर प्यूरिफायर और सीसीटीवी लगाए जाएंगे.
मोदी के सपनों की दिल्ली बनाएं
- मैनिफेस्टो में अपील की गई है कि आइए नरेंद्र मोदी के सपनों की दिल्ली बनाएं. स्वच्छ भारत कैम्पेन को ध्यान में रखते हुए सभी मार्केट में नाइट क्लीनिंग होगी. ऑटो स्टैंड पर टॉयलेट बनाए जाएंगे.
- डिजिटल इंडियो को आगे बढ़ाते हुए निगम के डिजिटलाइजेशन पर काम करेंगे. लोगों को घर बैठे ऑनलाइन सभी फैसिलिटी मिलेंगी. सभी तरह के लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू होगा.