दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत का बहुत बड़ा कारण बना तीन तलाक के मुद्दे का मुस्लिम महिलाओं ने जम कर समर्थन किया है. देश की करीब 10 लाख से अधिक मुस्लिम आबादी प्रधानमंत्री मोदी के इस मुद्दे पर उनके साथ खड़ी दिखाई दे रही है.
– 10 लाख मुस्लिमों ने किया साइन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुताबिक दस लाख मुस्लिमों ने तीन तलाक के मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन करते हुए इसके खिलाफ दायर याचिका पर हस्ताक्षर किया है. इनमें ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं शामिल हैं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने दावा किया है कि 10 लाख मुस्लिमों ने तीन तलाक की प्रथा खत्म करने की अपील की है.
– केंद्र ने भी दिए कुप्रथा समाप्ति के संकेत
केंद्र सरकार ने तीन तलाक की प्रथा खत्म करने की बात कही है और इसे महिला विरोधी बताया है. केंद्र सरकार ने इसे लेकर प्रश्न भी पूछे हैं साथ ही संकेत भी दिए थे कि विधानसभा नतीजों के बाद इसपर फैसला लिया जाएगा.
– यह अधिकार का मुद्दा है, हल किया जाएगा
केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हाल में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा को इसलिए वोट दिया, क्योंकि भाजपा ने तीन तलाक का मुद्दा उठाया. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह मुस्लिम महिलाओं के अधिकार का मुद्दा है और हमारी सरकार इसका हल जरूर निकालेगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, कि हमने चूंकि उनकी चिंता को अभिव्यक्ति दी, इसीलिए मुस्लिम महिलाओं ने हमें वोट दिया. भाजपा की उत्तर प्रदेश में जीत की यह मुख्य वजह बनी.