लखनऊ ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने के बाद भी भाजपा प्रदेश में अपनी स्थिति और भी मजबूत करना चाहती है. इसके लिए संघ को जिम्मेदारी सौंपी गई है और संघ ने भी प्रदेश में भाजपा की जड़ें और गहरी करने के लिए कमर कस ली है. इसके लिए संघ प्रदेश के स्कूली लड़कों का सहारा लेगी. अपने मनसूबों को सफल बनाने के लिए आरएसएस ने बाकायदा प्लान भी बना लिया है. इसके तहत सूबे में कमसे कम 10 लाख बच्चों को संघ का पाठ पढ़ाएगा.
भारतीय संस्कृति और ज्ञान की दी जाएगी जानकारी
इसमें बच्चों को भाजपा के सिद्धांत और नीतिकारों के बारे में तो बताया ही जाएगा साथ ही भारतीय संस्कृति और ज्ञान की भी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद 26 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में प्रत्येक जिले में टॉप करने वाले दस छात्रों को 26 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा.
पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होगा कार्यक्रम
इस प्रतियोगी परीक्षा में कक्षा नौ व दस के स्टूडेंट्स सम्मलित होंगे. संघ और भाजपा यह आयोजन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कर रही है. प्रदेश भर के विभिन्न केंद्रों भारतीय संस्कृति और ज्ञान से जुड़ी यह परीक्षा एक से पांच अगस्त के बीच में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में पूछे गए प्रश्न एक विशेष प्रकार की पुस्तिका में दिए गए कोर्स पर आधारित होंगे.
विशेष पुस्तिका में मोदी-योगी की होंगी उपलब्धियां
विशेष रूप में प्रकाशित इस पुस्तिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप्र के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी सरकार की उपलब्धियों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दर्शन से जुड़े सवाल शामिल होंगे. बच्चों को यह बुक रजिस्ट्रेशन के दौरान दी जाएगी. इसके बाद 26 अगस्त को प्रदेश भर में 10 लाख बच्चे इस परीक्षा में बैठेंगे.
सूत्रों के अनुसार, पुस्तिका में शामिल विषयों में दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा, राजनीति और सामाजिक जीवन, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और अभिन्न मानवतावाद आदि विषय शामिल होंगें. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा लागू जीएसटी, बीएचआईएम ऐप, प्रक्षेपण, सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक, स्टार्टअप इंडिया पहल और स्वच्छ भारत मिशन व केंद्र की विकास योजनाएं और योगी सरकार की उपलब्धियां भी पुस्तिका का हिस्सा होगीं. भाजपा के राज्य प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी के मुताबिक इस परीक्षा के बाद प्रत्येक जिले के टॉप 10 छात्रों का 25 सितंबर को इंटरव्यू किया जाएगा. प्रश्नपत्र पुस्तिका पर आधारित होगा जो 1 अगस्त से 5 अगस्त के बीच परीक्षा के लिए पंजीकरण के समय वितरित किया जाएगा. पुस्तिका को फिलहाल प्रकाशित किया जा रहा है.
यह भाजपा की विभाजनकारी विचारधारा
सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के मुताबिक भाजपा यह कदम अपने सांप्रदायिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए उठाया है. चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा को इस तरह के हथकंडों से ऊपर उठकर आम आदमी की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने यह कदम सिर्फ ब्रैनवॉश करने के लिए उठाया है. जीशान ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाज में विभाजनकारी विचारधारा फैलाने के बजाय एकीकरण महत्वपूर्ण है, इस कार्य को करना चाहिए.