पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) नकली नोटों से असली नोट बदल कर लोगों के साथ धोकाधड़ी करनेवाले गौस मगदुमअली शेख (60, देगलूर,नांदेड) नामक वृद्ध को क्राइम ब्रांच की यूनिट चार ने गुरुवार सुबह चिंचवड़ रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से तीन लाख के नकली नोट जब्त किए है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच की यूनिट चार की पुलिस गश्त लगा रहे थे. तभी पुलिस कर्मी प्रमोद नाइक को खबरी से जानकारी प्राप्त हुई कि शेख लातूर से नकली नोट लेकर चिंचवड स्टेशन पर आने वाला है. उसके आधार पर जाल बिछा कर पुलिस ने शेख को रेलवे स्टेशन पर ही धर दबोचा. उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को 100-100 के नकली नोटों के 30 बंडल बरामद हुए. आरोपी ने बताया कि वह ग्राहक खोजकर उसे 3 लाख रुपये के नकली नोट देकर 1 लाख रुपये के असली नोट लेकर चला जाता था, और सामने वाले को 2 लाख रुपये का लालच देकर फंसा लेता था. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी शेख शातिर गुनाहगारों की लिस्ट में दर्ज है. उसके खिलाफ आंध्रप्रदेश में इस प्रकार की धोखाधड़ी के पांच मामले और नांदेड के वजीराबाद पुलिस थाने में कई मामले दर्ज है. क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र तोडकर, सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन भोयर, हवलदार राजू मचे, राजेंद्र शेटे, प्रमोद हिरकर की टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.