पुणे. पुणे-लोनावला मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ तुलना में लोकल ट्रेनों की संख्या काफी कम है. लोनावाला खंड पुणे मंडल का एक महत्वपूर्ण और लोकप्रिय उपनगरीय खंड है. इसमें 15 स्टेशन हैं. जिस मार्ग पर प्रति दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. यात्रियों को बेहतर और शीघ्र परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए, पुणे मंडल ने इस अनुभाग में 12 डिब्बों वाले नए सिमेन्स ईएमयू रेक्स की शुरुआत की है. इस लोकल सेवा का उद्घाटन सोमवार को पुणे स्टेशन से 09.55 सांसद अनिल शिरोले एवं श्रीरंग अप्पा बारने ने हरी झंडी दिखाकर किया. इसके उपलक्ष में पुणे स्टेशन पर एक समारोह भी आयोजित किया गया. मंडल रेलवे मैनेजर मिलिंद देऊस्कर ने अपने भाषण में इसे मण्डल की उपलब्धि बताया.
इस नए ईएमयू रैक में कई अग्रीम और बेहतर यात्रा सुविधा है. पारंपरिक रेक के मौजूदा 80 किमी प्रति घंटे के मुकाबले इस रेक की अधिकतम गति 100 किमी प्रतिघंटा है. नए सीमेंस ईएमयू रेक में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बेहतर वायु सस्पेंशन, अच्छा इंटीरियर और बेहतर प्रकाश व्यवस्था के साथ नए आंतरिक डिजाइन और 10% अतिरिक्त बैठने और खडे रहने जैसी कई विशेषताएं हैं. इसकी तकनीकी सुविधाओं में इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन सिस्टम, हलके वजन के 240 केवी 3 फेस इंडक्शन मोटर तथा पार्किंग ब्रेक्स सम्मिलित है. इन सभी सुविधाओं का लाभ पुणे – लोनावला सेक्शन के विद्यार्थी एवं नौकरीपेशा वर्ग, व्यापारी इत्यादि सभी य़ात्रीयों को होगा.
समारोह मे सांसद शिरोले ने पुणे-लोनावला के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों के लिए लाभकारी बताया. श्रीरंग अप्पा बारने ने भी इसका स्वागत किया. यह समारोह डीआरएम मिलिंद देऊस्कर और एडीआरएम प्रफुल्ल चन्द्र के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था.समारोह मे बडी संख्या में रेलवे अधिकारी, स्टाफ और रेल उपयोगकर्ता इस समारोह में उपस्थित थे.