पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि) कंपनी में नौकरी के लिए आए 108 अभियंताओं से डिपॉजिट के रूप में लिए गए 22 लाख 97 हजार रुपए लेकर कंपनी का मालिक फरार होने की शिकायत कम्प्यूटर इंजीनियर निलेश हासे (25, चिखली)ने हिंजवड़ी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. इस मामले में सिग्नीफिया टेकराईट प्रा. लि. कंपनी की कार्यकारी संचालक पूनम गायकवाड सहित कंपनी के पार्टनर भागीदार महेंद्र पाटिल और आबासाहेब खलदकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
हिंजवड़ी पुलिस के अनुसार हिंजवडी में सिग्नीफिया टेकराइट प्रा.लि. नामक कंपनी है. इस कंपनी में काम करने के लिए 108 अभियंताओं को नियुक्त किया गया था. नियुक्ति के बाद रिपोर्टिग के समय इन अभियंताओं से सिक्यूरिटी डिपॉजिट के रूप में प्रति व्यक्ति 30 हजार रुपए लिए गए थे. इस तरह कंपनी के पास 108 लोगों से 22 लाख 97 हजार रुपए जमा हुए थे.
कम्प्यूटर इंजीनियर फरियादी हासे ने भी एक महिना पहले ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले 30 हजार रुपए जमा किए थे. उसने एक महिना कंपनी में काम करने के बाद कंपनी छोड़ दी और कंपनी से अपना एक महिने का वेतन और डिपॉजिट मांगा. तब कंपनी ने कल देते है, ऐसा कहा. जब दूसरे दिन हासे सहित अन्य लोग कंपनी पहुंचे, तब वहां कंपनी के सभी संचालक आदि कंपनी को ताला लगा कर फरार हो चुके थे. तब हिसे के साथ ही सभी इंजीनियरों ने हिंजवड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. हिंजवडी के फौजदार आर. एम. केंगार घटना की जांच कर रहे हैं.