पुणे. 11वीं प्रवेश के नियमित राउंड की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अभी भी 20 हजार 336 विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है. इन विद्यार्थियों को प्रवेश का एक और अवसर देने के लिए शिक्षा मंडल की ओर से विशेष राउंड रखा गया था. इस राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी. इस राउंड की मेरिट लिस्ट 16 अगस्त को जारी की जाएगी. यह जानकारी प्रवेश नियंत्रण समिति की सचिव मीनाक्षी राऊत ने दी.
राऊत ने बताया कि, केंद्रीय प्रवेश नियंत्रण समिति की ओर से पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ के सभी उच्च माध्यमिक स्कूल व कनिष्ट महाविद्यालयों के 11वीं के नियमित प्रवेश के चार राउंड खत्म हो गये है. प्रावधान के अनुसार अब विशेष राउंड की शुरुआत हो गई है. पहला विशेष राउंड 11 को शुरू किया गया था. इस राउंड के लिये विद्यार्थियों को पसंदीक्रम देने के लिये 13 अगस्त तक की अवधि दी गई थी. जिन विद्यार्थियों ने नए सिरे से आवेदन किये है, ऐसे विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट 16 अगस्त को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. इस लिस्ट के विद्यार्थियों को 18 व 19 अगस्त को सुबह 11 से शाम 5 के बीच प्रवेश लेना अनिवार्य है.
दरम्यान, 11वीं प्रवेश के लिये 92 हजार 430 सीटें उपलब्ध है. इन उपलब्ध सीटों के लिये कुल 80 हजार 904 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें से 60 हजार 568 विद्यार्थियों ने केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया व कोटा प्रवेश के माध्यम से प्रवेश लिये है. तो अभी भी 20 हजार 336 विद्यार्थी प्रवेश से वंचित है. अब इस अंतिम राउंड में इन सभी विद्यार्थियों को प्रवेश लेना होगा, अन्यथा इस राउंड के लिए जारी मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, वे विद्यार्थी यदि प्रवेश नहीं लेते है, तो उनके लिए अब अवसर उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.