पुणे (तेज समाचार डेस्क). पुणे जिले के शिरूर तहसील में क्वारंटाइन की मुहर लगे तबलीगी जमात के 11 सदस्य एक मस्जिद से भाग निकलने का मामला शुक्रवार को सामने आया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उनमें से किसी ने भी पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत नहीं की थी, जोकि देश में कोरोना वायरस के प्रसार का प्रमुख स्रोत बनकर उभरा है.
– 22 फरवरी केा आए थे पुणे
पुलिस ने बताया कि से सभी 22 फरवरी से पुणे जिले में थे. वे मूलरूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं. उन 11 लोगों में से किसी ने भी निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन उन्हें एक अप्रैल को ऐहतियातन क्वारंटीन में रहने के लिए मुहर लगाई गई थी. वे 22 फरवरी को पुणे आए थे. छह मार्च तक वे शहर के नाना पेठ इलाके में थे और उसके बाद शिरूर में एक मस्जिद में चले गए थे.
– तलाश कर रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक दिल्ली की घटना के बाद हमने उन 11 लोगों को मुहर लगाकर मस्जिद में अलग रहने के लिए कहा था. जिस दिन उन्हें मुहर लगाई गई उसी दिन वे सभी किसी तरह एक वाहन में बैठकर फरार हो गए. आज जब हमारे लोग जांच के लिए गए तो वे नहीं मिले. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाशी शुरू कर दी गई है. बहरहाल क्वारंटाइन किये गए 11 लोगों के एकसाथ भाग निकलने से पुणे जिले में खलबली मच गई है.