नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राहुल गांधी को छठी कतार में सीट दिए जाने नाराज कांग्रेस को अब राहत मिली है. प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने बजट सेशन की शुरुआत में करीब आधे घंटे तक स्पीच दी. ज्वाइंट सेशन के दौरान राहुल को पहली कतार में जगह दी गई. इस समय वे पहली कतार में खड़गे के करीब बैठे दिखाई दिए.
– ये सभी थे पहली कतार में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, सीनियर बीजेपी लीडर लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली भी फ्रंट रो में बैठे नजर आए. इनके अलावा राहुल गांधी, सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे भी फ्रंट रो में नजर आए.
आडवाणी, सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोनिया का स्वागत भी किया. राष्ट्रपति की स्पीच खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने मेज थपथपाई.
– रक्षा मंत्री दूसरी कतार में
देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरी रो में बैठीं. उनके साथ एनसीपी लीडर शरद पवार, एसपी लीडर मुलायम सिंह यादव बैठे थे. बीजेपी की सीनियर लीडर मुरली मनोहर जोशी और नेशनल कांफ्रेंस लीडर फारुख अब्दुल्लाह को तीसरी कतार में जगह मिली.