जलगांव (नरेंद्र इंगले) : 12 जनवरी राष्ट्रमाता जिजाऊ के जन्मदिवस के दिन महाराष्ट्र के कल्याण ( मुंबई ) मे अखिल भारतीय चैतन्य साधक परीवार तथा कल्याण तीज उत्सव कृती समिती मुंबई के संयुक्त तत्वावधान मे ” दो दिवसिय सत्संग तथा स्नेह मिलन संमेलन का आयोजन किया गया है ! इस संमेलन मे प . पु . श्री लक्ष्मण चैतन्य बापुजी के साधक शिष्यो के प्रवचनो का लाभ श्रद्धालुओ को प्राप्त होगा ! 12 जनवरी शनीवार शाम 5 बजे प . पु . श्री सागरजी महाराज ! 13 जनवरी रवीवार कि दोपहर 11 से 2 बजे तक प . पु . श्री शांतीचैतन्य महाराज और इसी दिन शाम 5 से 8 बजे तक श्री शामचैतन्य बापुजी कि अमृत वाणी का भाविको को लाभ मिलेगा ! 13 जनवरी कि रात 8 से 11 बजे तक श्रद्धालुओ के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया गया है ! उक्त समारोह के लिए संयुक्त आयोजन समितीयो के पदाधिकारीयो समेत श्री मदनजी जाधव ने संमेलन कि सफलता के लिए प्रबंधन कि रुपरेखा पर काम आरंभ कर दिया है !