– पुणे जिले में 92.24 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण – 95 फीसदी से अधिक छात्राएं उत्तीर्ण
पुणे (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा के 12वीं के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए. जिले के 92.24 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. राज्य की ही तरह जिले में भी लड़कियों का ही दबदबा रहा. जिले की लगभग 95 प्रतिशित से अधिक लड़कियां पास हुईं. तो जिले की 7 तहसीलों को छोड़ दें तो 90 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए. पूरे जिले से 1 लाख 23 हजार 655 विद्यार्थियों में से 1 लाख 14 हजार 56 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.
– पुणे शहर का परीक्षा परिणाम 90.32 प्रतिशत
पुणे जिले में 57 हजार 15 में से 54 हजार 433 लड़कियां उत्तीर्ण हो सकीं, तो 66 हजार 640 लड़कों में से 59 हजार 623 उत्तीर्ण हो सके. जिले में आंबेगांव तहसील ने बाजी मारी. यहां के 96 प्रतिशत विद्यार्थी विद्यार्थी हुए. उसके बाद बारामती (93.98), शिरूर (93.86), जुन्नर (93.74), दौंड (93.57) क्रमश: सफल रहे. पुणे शहर पूर्व भाग व पश्चिम भाग का रिजल्ट 90.32 व 91.35 रहा. वहीं पिंपरी चिंचवड के नतीजे 93.53 रहा. जिले में विज्ञान शाखा के 97.57 प्रतिशत, कला शाखा के 80.87 व वाणिज्य शाखा के 92.20 प्रतिशत बच्चे सफल रहे. 15 हजार 884 विद्यार्थियों ने विशेष श्रेणी अर्जित किया. वहीं 44 हजार 20 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.
– तहसील निहाय परिणामों पर एक नजर
प्रतिशत – तहसील
90.3२ – पुणे शहर
91.35 – पिंपरी चिंचवड
93.53 – आंबेगांव
96.00 – बारामती
93.98 – भोर
90.76- दौंड
93.57 -हवेली
92.23 – इंदापुर
93.48 -जुन्नर
93.74 -खेड
92.83 – मावल
89.11 – मुलशी
93.33 – पुरंदर
92.87 – शिरूर
93.86 – वेल्हा
92.24 – कुल