पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). सौतेली मां के टीवी देखने से मना करने से नाराज होकर एक 13 वर्षीय बालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिंपरी चिंचवड़ के चिखली इलाके में यह घटना घटी. इसमें रमजान अब्दुल शेख नामक बालक ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना को लेकर चिखली पुलिस थाने में अकस्मात मौत का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, रमजान लगातार टीवी देखते रहता था. इस बात को लेकर उसकी मां उसे हमेशा डांटा करती थीं. मंगलवार को भी मां ने उसे डांटा था. इसी से गुस्सा होकर उसने शाम करीब पांच बजे फांसी लगा ली. उसके घरवालों ने उसे फांसी से लटकता देखकर तत्काल निजी अस्पताल में भती कराया. इलाज के दौरान बुधवार की रात से उसकी हालत बिगड़ गई. इसलिए उसके घरवालों ने उसे वाईसीएम अस्पताल में भर्ती करने का फैसला लिया लेकिन उस से पहले ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से परिसर में शोक का माहौल बना हुआ है.