नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). नीरव मोदी और मेहुल चोकसी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में किए 14,600 करोड़ के घोटाले का मामला अभी भी पूरी तरह से अखबारों को न्यूज चैनल्स की सुर्खियों में छाया हुआ है. इस घोटाले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक ओर उद्योगपति देश के करीब 14 बैंकों को 1000 हजार करोड़ का चूना लगा कर अपनी पत्नी सहित विदेश भाग गया है. बताया जा रहा है कि चेन्नई स्थित ज्वेलरी कंपनी कनिष्क गोल्ड के मालिक भूपेश जैन ने देश की सबसे बड़ी सरकार बैंक एसबीआई सहित करीब 13 बैंकों से करीब 842.15 करोड़ का कर्ज लिया था, जो ब्याज सहित करीब एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है. बताया जाता है एसबीआई सहित करीब 13 बैंकों को चपत लगाते हुए भूपेश अपनी पत्नी नीता जैन सहित विदेश फरार हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि भूपेश नीता के साथ मॉरिशस चला गया है. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
– सीबीआई को सौंपी गई जांच
जानकारी के मुताबिक कनिष्क गोल्ड के मालिक भूपेश जैन और उनकी पत्नी नीता जैन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित 13 अन्य बैंकों से करीब 842.15 करोड़ रुपए का कर्ज निकाला था. इनमें सबसे ज्यादा कर्ज एसबीआई ने कनिष्क गोल्ड को दिया था. अब यह राशि ब्याज मिलाकर 1000 करोड़ रुपए से अधिक का हो चुकी है. अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. हालांकि अभी तक बैंकों की ओर से किसी तरह की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
– कनिष्क के शोरूम-कार्यालय को ताला
जानकारी मिली है कि बैंकों ने 5 अप्रैल 2017 को कंपनी के खिलाफ ऑडिट शुरू किया था. प्रोमोटर्स से इस दौरान संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका. 25 मई 2017 को बैंक कनिष्क के कॉरपोरेट ऑफिस में पहुंचे, लेकिन ऑफिस, फैक्ट्री और शोरूम में कामकाज पूरी तरह बंद था. उसी दिन कंपनी प्रोमोटर भूपेश कुमार जैन ने बैंकर्स को चिट्ठी लिखकर यह बात कबूल की थी कि उसने रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ और स्टॉक्स को हटाया है. वहीं, कंपनी के दूसरे शोरूम भी बंद हो चुके है.
– विपक्ष को मिलेगा सरकार के खिलाफ एक और मुद्दा
विजय माल्या, नीरव मोदी के विदेश भाग जाने के बाद अब भूपेश जैन के विदेश भाग जाने के कारण केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष को एक और मुद्दा मिल गया है. आगामी कुछ समय में विपक्ष भूपेश जैन द्वारा बैंकों को लगाई गई इस चपत के खिलाफ जम कर सरकार को घेर सकता है.